बार बाला समेत दो गिरफ्तार
40 नंबर वार्ड बार बालाओं की पनाहगाह तृणमूल ने माकपा पर लगाया पनाह देने का आरोप सिलीगुड़ी : सिंगिंग बार बालाओं का अब सिलीगुड़ी में रहना मुहाल हो गया है. अधिकांश बार बालाओं का पनाहगाह 40 नंबर वार्ड है. आज इसी वार्ड के इस्कॉन मंदिर रोड स्थित पांच नंबर बोरो ऑफिस के नजदीक स्थित एक […]
40 नंबर वार्ड बार बालाओं की पनाहगाह
तृणमूल ने माकपा पर लगाया पनाह देने का आरोप
सिलीगुड़ी : सिंगिंग बार बालाओं का अब सिलीगुड़ी में रहना मुहाल हो गया है. अधिकांश बार बालाओं का पनाहगाह 40 नंबर वार्ड है. आज इसी वार्ड के इस्कॉन मंदिर रोड स्थित पांच नंबर बोरो ऑफिस के नजदीक स्थित एक किराये के मकान में दिनदहाड़े एक बार बाला को दो मनचलों के साथ रंगरेली मनाना महंगा पड़ गया. वार्डवासियों ने सभी को रंगेहाथों पकड़ लिया और बार बालाओं के इलाके में रहने पर आपत्ति जतायी व खूब हंगामा किया.
बाद में भक्तिनगर थाना की पुलिस के हस्तक्षेप के बाद तनावपूर्ण माहौल शांत हुआ और मौके की नजाकत को समझते हुए इंस्पेक्टर राजेन छेत्री ने सुरक्षा के मद्देनजर तीनों को पुलिस हिरासत में लिया. इलाके वासियों का आरोप है कि ये बार बालाएं दिन में ही युवकों को अपने किराये के मकान में बुलाकर कुकर्म करती हैं. भड़काउ कपड़े पहनकर सरेआम घूमती रहती हैं. इससे बच्चों पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है. लोगों का कहना है कि हम बार बालाओं को किसी भी कीमत पर वार्ड में रहने नहीं देंगे.