बस्ती विकास योजना की राशि बढ़ाने की मांग

बस्तीवासियों को मिले जमीन का हक : अशोक भट्टाचार्य सिलीगुड़ी : सिलीगुड़ी नगर निगम के अंतर्गत विभिन्न बस्तियों में रह रहे लोगों को जमीन का हक देने की मांग माकपा नेता तथा सिलीगुड़ी के मेयर अशोक भट्टाचार्य ने की है. उन्होंने कहा कि नगर निगम के बस्ती इलाकों में बिल्डरों तथा प्रमोटरों की नजरें गड़ी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 6, 2015 11:48 PM
बस्तीवासियों को मिले जमीन का हक : अशोक भट्टाचार्य
सिलीगुड़ी : सिलीगुड़ी नगर निगम के अंतर्गत विभिन्न बस्तियों में रह रहे लोगों को जमीन का हक देने की मांग माकपा नेता तथा सिलीगुड़ी के मेयर अशोक भट्टाचार्य ने की है. उन्होंने कहा कि नगर निगम के बस्ती इलाकों में बिल्डरों तथा प्रमोटरों की नजरें गड़ी हुई है.
यह लोग गरीब लोगों से जमीन खाली करवा कर वहां ऊंची बिल्डिंगें बनवा रहे हैं और मोटी रकम कमा रहे हैं. बिल्डरों की इस तरह की प्रवृत्ति को रोके जाने की आवश्यकता है. श्री भट्टाचार्य यहां सिलीगुड़ी नगर निगम में बस्ती विकास योजना के तहत अपना घर निर्माण हेतु लाभार्थियों को चेक देने के बाद संवाददाताओं को संबोधित कर रहे थे.
आज सिलीगुड़ी नगर निगम के बस्ती विकास योजना के आइएचएसडीपी के तहत 305 लाभार्थियों को चेक प्रदान किया गया. इन लोगों को 50-50 हजार रुपये के चेक दिये गये. इस रकम की सहायता से बस्ती इलाके में रह रहे गरीब लोग अपना मकान बना सकेंगे. इस अवसर पर सिलीगुड़ी नगर निगम के कमिश्नर सोनम वांग्दी भुटिया, सचिव सप्तऋषि नाग सहित कई मेयर पार्षद भी उपस्थित थे.
श्री भट्टाचार्य ने आगे कहा कि बस्ती इलाके में रह रहे गरीब लोगों को जमीन का पट्टा दिये जाने की आवश्यकता है. केन्द्र सरकार सभी के लिए घर तथा राज्य सरकार निज भूमि निज आवास नामक योजना चला रही है. इन दोनों योजनाओं के तहत सिलीगुड़ी के सभी व्यक्ति को घर देने की मांग केन्द्र तथा राज्य सरकार से की गई है.
उन्होंने इस मुद्दे को लेकर केन्द्र तथा राज्य सरकार को एक चिट्ठी भी लिखी है. इसके साथ ही उन्होंने आइएचएसडीपी योजना के तहत मिलने वाली आर्थिक सहायता राशि को बढ़ाने की भी मांग की है. श्री भट्टाचार्य ने कहा कि सयम के साथ-साथ महंगाई में तेजी से वृद्धि हुई है. सीमेंट, गिट्टी, बालू, रॉड आदि की कीमत काफी बढ़ गई है. ऐसे परिपेक्ष्य में इस मद में राशि बढ़ाये जाने की आवश्यकता है. उन्होंने राज्य सरकार से इस राशि को बढ़ाने की भी मांग की.
उन्होंने आगे कहा कि सिलीगुड़ी नगर निगम के तहत सभी वार्डो में गरीब लोगों को घर देने के अलावा विभिन्न सामाजिक सुरक्षा योजनाओं पर काम करने की आवश्यकता है. उनके नियंत्रण में वर्तमान नगर निगम बोर्ड इसी दिशा में काम कर रहा है. आम लोगों को सामाजिक सुरक्षा देने के साथ-साथ वृद्धा भत्ता की रकम में बढ़ोत्तरी करने की योजना बनायी गई है. आने वाले दिनों में इस योजना को कारगर किया जायेगा. इसके साथ ही उन्होंने सिलीगुड़ी के सभी वार्डो में पेयजल आपूर्ति व्यवस्था सुदृढ़ करने की भी बात कही.
उन्होंने कहा कि बस्ती इलाकों में पेयजल का कनेक्शन देने के लिए आवश्यक कदम उठाये जा रहे हैं. विभिन्न वार्डो में पाइप लाइन बिछाने का काम चल रहा है. पेयजल आपूर्ति के साथ-साथ बस्ती इलाकों में बिजली की भी व्यवस्था की जा रही है. नये पोल लगा कर घर-घर बिजली पहुंचाने का लक्ष्य नगर निगम ने निर्धारित किया है.

Next Article

Exit mobile version