19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सिलीगुड़ी पहुंचीं मुख्यमंत्री ममता बनर्जी

हल्दीबाड़ी में तीस्ता पुल का शिलान्यास कई अन्य परियोजनाओं की भी घोषणा कहा,विदेशों में भी बढ़ी राज्य की ख्याति सिलीगुड़ी. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी अपने दो दिवसीय उत्तर बंगाल दौरे के पहले दिन आज दोपहर बाद सिलीगुड़ी पहुंचीं. सिलीगुड़ी में हालांकि उनका कोई कार्यक्रम नहीं है. कोलकाता से बागडोगरा हवाई अड्डे पर उतरने के बाद वहां […]

हल्दीबाड़ी में तीस्ता पुल का शिलान्यास
कई अन्य परियोजनाओं की भी घोषणा
कहा,विदेशों में भी बढ़ी राज्य की ख्याति
सिलीगुड़ी. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी अपने दो दिवसीय उत्तर बंगाल दौरे के पहले दिन आज दोपहर बाद सिलीगुड़ी पहुंचीं. सिलीगुड़ी में हालांकि उनका कोई कार्यक्रम नहीं है. कोलकाता से बागडोगरा हवाई अड्डे पर उतरने के बाद वहां से सीधे सड़क मार्ग से हल्दीबाड़ी रवाना हो गयीं.
बागडोगरा हवाई अड्डे पर उन्होंने संवाददाताओं से किसी प्रकार की कोई बातचीत नहीं की. कड़ी सुरक्षा के बीच वह बागडोगरा हवाई अड्डे से बाहर निकलीं और अपने काफिले के साथ सीधे हल्दीबाड़ी रवाना हो गयीं. हल्दीबाड़ी में मुख्यमंत्री ने तीस्ता सेतु पर पुल के निर्माण का शिलान्यास किया. हल्दीबाड़ी और मेखलीगंज के बीच तीस्ता नदी पर इस पुल का निर्माण किया जा रहा है.
इस पुल के निर्माण में करीब 400 करोड़ रुपये खर्च होंगे. हल्दीबाड़ी में मुख्यमंत्री ने एक जनसभा को भी संबोधित किया. इस जनसभा में कूचबिहार जिले के लिए कई विकास परियोजनाओं की घोषणा की. उन्होंने पंचानन वर्मा विश्वविद्यालय के नये भवन के उदघाटन के साथ साथ एक दर्जन से अधिक परियोजनाओं का उदघाटन किया.
इसके साथ ही उन्होंने कई परियोजनाओं का शिलान्यास भी किया. उन्होंने हल्दीबाड़ी और मेखलीगंज के बीच तीस्ता नदी पर पुल बनाने के अलावा सिंगीमारी पश्चिम पाड़ा में पेयजलापूर्ति परियोजना, तूफानगंज एवं दिनहाटा में खाद्य भवन, कूचबिहार-बाणोश्वर, अलीपुरद्वार सड़क का विकास आदि योजना शामिल है.
उन्होंने प्रशासनिक अधिकारियों के साथ एक बैठक भी की. बैठक के दौरान उन्होंने राज्य के पुलिस-प्रशासन, पंचायत को अच्छे से काम करने की हिदायत दी. साथ ही विधायक, सांसद व पार्षदों को भी मन लगा कर काम करने का अनुरोध किया.
उन्होंने कहा कि अगर सब एकजुट होकर अच्छे से काम करेंगे तो जनता का भला होगा. सभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने हल्दीबाड़ी के हुजूर साहेब मजार का गेट बनाने के लिए एक करोड़ रुपये देने की घोषणा की. इस दौरान उन्होंने कई सरकारी परियोजनाओं का शिलान्यास व उदघाटन भी किया.
जलपाईगुड़ी में ठाकुर पंचानन वर्मा की मूर्ति का लोकार्पण किया. सभा में उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल का नाम अब विदेश भी फैल रहा है. पश्चिम बंगाल अब सिर्फ रसगुल्ला के लिए नहीं बल्कि यहां के विभिन्न विकास कार्यो को भी विदेश में सराहना मिल रही है. कार्यक्रम में उत्तर बंगाल विकास मंत्री गौतम देव, वन मंत्री विनय वर्मन आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें