Loading election data...

अलीपुरद्वार अदालत में चयन सरकार की हुई पेशी, रिहा

जलपाईगुड़ी. कूचबिहार से बरामद लापता संवाददाता चयन सरकार को आज अलीपुरद्वार अदालत में पेश किया गया. अदालत में पेशी के वक्त संवाददाताओं के किसी भी सवालों का जवाब चयन ने नहीं दिया . उसने सिर्फ इतना कहा कि जो बोलना था उसने सीआइडी को बता दिया है. उसके इस तरह के बयान से मीडिया कर्मी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 9, 2015 12:00 AM
जलपाईगुड़ी. कूचबिहार से बरामद लापता संवाददाता चयन सरकार को आज अलीपुरद्वार अदालत में पेश किया गया. अदालत में पेशी के वक्त संवाददाताओं के किसी भी सवालों का जवाब चयन ने नहीं दिया . उसने सिर्फ इतना कहा कि जो बोलना था उसने सीआइडी को बता दिया है. उसके इस तरह के बयान से मीडिया कर्मी हताश हो गये हैं.
सीआइडी के एसएपी सुनिल यादव ने बताया कि शुक्रवार रात को कूचबिहार से लौटने के क्रम में चयन ने खाना खाया. चयन का मामला अपहरण संबंधी होने के कारण भारतीय आचार संहिता की धारा 364 के तहत मामला दर्ज कर आज चयन को अलीपुरद्वार अदालत में पेश किया गया. जहां अदालत ने बिना शर्त चयन को रिहा कर दिया. चयन सराकार के लापता मामले में सीआइडी और चयन सरकार के परिवारवालों के दावों में काफी फर्क है. एक तरफ सीआइडी का कहना है कि पारिवारिक अशांति के कारण चयन उस दिन कामाख्यागुड़ी से ट्रेन में चढ़ कर गुवाहाटी चला गया था. चयन के पास मात्र 1800 रुपये थे. रुपये खत्म हो जाने के बाद चयन शुक्रवार रात को कूचबिहार चला आया. कूचबिहार ट्रक स्टैंड से पुलिस ने उसे बरामद किया. बताया जा रहा है कि चयन सरकार इतने दिनों तक गुवाहाटी, धुबड़ी रेल स्टेशन व बस स्टैंड पर घुम रहा था.
क्या कहना है परिवार वालों का
दूसरी ओर, चयन के पिता प्रशांत कुमार सरकार ने बताया कि चयन की पत्नी नमिता के साथ सात महीने पहले चयन की शादी टूट गयी थी. किसी भी तरह का पारिवारिक झमेला नहीं था. फोन पर चयन की पत्नी नमिता ने बताया कि कई महीनों से चयन और उसके बीच कोई बातचीत नहीं हुई है. चयन के लापता होने के बारे में उन्हें कुछ नहीं कहना है. चयन के भाई अयन ने भी कहा कि चयन के परिवार में किसी प्रकार की कोई पारिवारिक अशांति नहीं थी.
तृणमूल अध्यक्ष की सफाई
जलपाईगुड़ी जिला तृणमूल कांग्रेस के अध्यक्ष सौरभ चक्रवर्ती ने बताया कि चयन सरकार के लापता होने के पीछे तृणमूल कांग्रेस का कोई हाथ नहीं है. उन्होंने कहा कि सभी चाहते हैं कि चयन स्वस्थ होकर स्वाभाविक जीवन शुरू करें.
क्या है मामला
उल्लेखनीय है कि बीते एक 28 जुलाई को अलीपुरद्वार में तृणमूल कांग्रेस के खिलाफ चयन द्वारा अखबार में प्रकाशित एक खबर के बाद उसके घर में हमले की घटना घटी थी. चयन सरकार ने इसके खिलाफ थाने में शिकायत भी दर्ज करायी थी. पुलिस ने इस मामले में नौ लोगों में से आठ लोगों को गिरफ्तार किया था. इसके बाद भी चयन ने सभी आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग पर तीन अगस्त से अलीपुरद्वार थाने में आमरण अनशन करने की धमी दी थी. इसके बाद दो अगस्त को अलीपुरद्वार के सलसलाबाड़ी से चयन का बाइक, मनी बैग, नोड पैड आदि बरामद किया गया था. अपने एक सहकर्मी की मदद से चयन सरकार दो अगस्त रात करीब आठ बजे लापता हो गया था. कूचबिहार ट्रक स्टैंड पर मौजूद एक प्रत्यक्षदर्शी कौशिक राउत ने बताया कि चयन उनलोगों के पास आकर मोबाइल मांग रहा था. उसने कहा था वह घर में और अलीपुरद्वार में किसी संवाददाता को फोन करना चाहता है. चयन ने उन्हें बताया था चकचका श्ल्पिांचल के निकट चार लोग उसे अंधेरे में छोड़ गये थे.

Next Article

Exit mobile version