Loading election data...

टीएमसीपी के खिलाफ विद्यार्थी परिषद भी सड़क पर

सिलीगुड़ी. पश्चिम मेदिनीपुर के एक कॉलेज में कृष्ण प्रसाद जाना नामक छात्र तथा छात्र परिषद समर्थक की हत्या किये जाने की घटना के विरोध में पूरे राज्य में उवाल है. इस हत्या का आरोप तृणमूल समर्थित छात्र संगठन टीएमसीपी पर लगा है. कांग्रेस समर्थित छात्र परिषद के साथ साथ भाजपा के छात्र संगठन अखिल भारतीय […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 9, 2015 12:00 AM
सिलीगुड़ी. पश्चिम मेदिनीपुर के एक कॉलेज में कृष्ण प्रसाद जाना नामक छात्र तथा छात्र परिषद समर्थक की हत्या किये जाने की घटना के विरोध में पूरे राज्य में उवाल है. इस हत्या का आरोप तृणमूल समर्थित छात्र संगठन टीएमसीपी पर लगा है. कांग्रेस समर्थित छात्र परिषद के साथ साथ भाजपा के छात्र संगठन अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा भी इस घटना के खिलाफ आंदोलन किया जा रहा है.
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की सिलीगुड़ी इकाई द्वारा आज सिलीगुड़ी के वेनस मोड़ पर राज्य की शिक्षा मंत्री का पुतला फूंका गया. इस अवसर पर संगठन के राज्य संयुक्त सचिव नंदिनी ठाकुर, जिला संयोजक संजय महतो, सिलीगुड़ी यूनिट के सचिव गणोश कांति, सुनिल यादव, चंदन राउत, त्रिदिव साहा, गौतम झा, सुभम गुप्ता, मनिषा सिंह, अंजली ठाकुर आदि सहित काफी संख्या में विद्यार्थी परिषद के समर्थक उपस्थित थे.
इनलोगों ने छात्र हत्याकांड कीनिंदा करते हुए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से इस मामले में हस्तक्षेप करने की मांग की. विद्यार्थी परिषद के नेताओं का कहना था कि टीएमसीपी के बदमाशों द्वरा सिर्फ छात्रों के साथ ही नहीं बल्कि स्कूल एवं कॉलेजों के शिक्षकों के साथ भी मारपीट की जा रही है. पिछले कुछ महीनों के दौरान पूरे राज्य में इस प्रकार के मामले बढ़ गये हैं. इन नेताओं ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की.

Next Article

Exit mobile version