दूसरी सोमवारी पर शिवालयों में जुटी भक्तों की भीड़
सावन में रुद्राभिषेक पूजन का है विशेष महत्त्व सिलीगुड़ी. सावन के दूसरी सोमवारी पर शिवालयों में सुबह से ही शिव भक्तों की भीड़ जुटी रही. शिव लिंग पर जल अपर्ण करने हेतु भक्तों की लंबी कतार मंदिरों में देर तक लगी रही. इस दौरान हर-हर महादेव… एवं बोल बम… के जयकारों से मंदिर परिसर गूंजता […]
सावन में रुद्राभिषेक पूजन का है विशेष महत्त्व
सिलीगुड़ी. सावन के दूसरी सोमवारी पर शिवालयों में सुबह से ही शिव भक्तों की भीड़ जुटी रही. शिव लिंग पर जल अपर्ण करने हेतु भक्तों की लंबी कतार मंदिरों में देर तक लगी रही. इस दौरान हर-हर महादेव… एवं बोल बम… के जयकारों से मंदिर परिसर गूंजता रहा. शिव आराधना हेतु मंदिरों में भक्तों का दिनभर ही तांता लगा रहा.
शहर के इस्कॉन, पंजाबीपाड़ा स्थित शिव मंदिर, खालपाड़ा स्थित राधा-गोविंद मंदिर, नेहरु रोड स्थित संकटमोचन मंदिर, महावीरस्थान स्थित महावीर व सत्यनारायण मंदिर, संतोषीनगर स्थित संतोषी, सालासर दरबार समेत सभी शिवालयों में आज अन्य दिनों के अपेक्षा अधिक भीड़ देखी गयी. कई मंदिरों में भक्तों द्वारा महारुद्राभिषेक का भी पूजन करते देखा गया. शहर के महावीरस्थान स्थित महावीर मंदिर के पुजारी जितेंद्र कुमार मिश्रा का कहना है कि सावन महीने में शिव आराधना के साथ-साथ रुद्राभिषेक पूजन का विशेष महत्त्व है. रुद्राभिषेक पूजन से भोले-भंडारी जल्द खुश होते हैं और भक्तों की हरेक मनोकामएं पूरी होती है. बाबा की कृपा हमेशा भक्तों पर बरसती रहती है.