डिमा चाय बागान में स्थिति तनावपूर्ण
श्रमिकों के दो गुट आमने-सामने काम-काज पर पड़ा प्रभाव मैनेजर के साथ मारपीट किये जाने से बिगड़ी स्थिति सिलीगुड़ी : डुवार्स के कालचीनी स्थिति डिमा चाय बागान में पिछले दो दिनों से स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है. इसकी वजह से चाय बागान में सामान्य काम-काज पर असर पड़ा है. प्राप्त जानकारी के अनुसार, रविवार शाम […]
श्रमिकों के दो गुट आमने-सामने
काम-काज पर पड़ा प्रभाव
मैनेजर के साथ मारपीट किये जाने से बिगड़ी स्थिति
सिलीगुड़ी : डुवार्स के कालचीनी स्थिति डिमा चाय बागान में पिछले दो दिनों से स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है. इसकी वजह से चाय बागान में सामान्य काम-काज पर असर पड़ा है. प्राप्त जानकारी के अनुसार, रविवार शाम को एक श्रमिक तथा चाय बागान के कार्यकारी मैनेजर के बीच कहा-सुनी हुई थी. आरोप है कि सोमवार को कार्यकारी मैनेजर ने उस चाय श्रमिक के साथ मारपीट की.
उसके बाद कार्यकारी मैनेजर के विरूद्ध चाय बागान के कई श्रमिक लामबंद हो गये. कई श्रमिकों के लामबंद होने तथा स्थिति तनावपूर्ण होने के बाद बागान प्रबंधन ने चाय बागान में काम बंद करने की घोषणा कर दी. हालांकि बागान में आज सामान्य रूप से काम-काज हुआ, लेकिन चाय बागान के मैनेजर काम पर नहीं आये. इस बीच, चाय बागान में कार्यरत श्रमिकों द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, कुछ श्रमिकों ने ही बवाल की शुरूआत की.
कुछ श्रमिक चाय बागान के कार्यकारी मैनेजर गोपाल मिश्र के पास पहुंचे और बाहरी कई लोगों को काम पर रखने की मांग की. इस बात पर गोपाल मिश्र राजी नहीं हुए. इसकी वजह से श्रमिकों ने उनके साथ बदतमीजी की. सोमवार को सुबह आरोपी श्रमिकों को चाय बागान प्रबंधन की ओर से इस घटना को लेकर कारण बताओ नोटिस जारी किया गया. जिन श्रमिकों को नोटिस मिला, वह और भड़क गये.
यह लोग कार्यकारी मैनेजर गोपाल मिश्र के पास जाकर झगड़ा करने लगे. उस दौरान श्रमिकों के दूसरे गुट ने कार्यकारी मैनेजर का साथ दिया और झगड़ा कर रहे श्रमिकों के साथ मारपीट की. बागान प्रबंधन की ओर से इस संबंध में कालचीनी थाने में एक एफआइआर भी दर्ज करायी गई है. इस बीच, चाय बागान की स्थिति न बिगड़े, इसको लेकर विभिन्न चाय श्रमिक यूनियनों के नेता सक्रिय हो गये हैं. कई श्रमिक नेता आज भी चाय बागान गये और दोनों पक्षों के साथ बातचीत कर स्थिति को सुलझाने की कोशिश की.