Loading election data...

जहरीली शराब पीने से स्कूल वैन चालक की मौत

मालदा : ओल्ड मालदा थाना क्षेत्र के रामचंद्रपुर इलाके में स्थित एक अवैध शराब के अड्डे में एक व्यक्ति की अस्वाभाविक मौत की घटना घटी. मृतक के परिवारवालों का कहना है कि जहरीली शराब पीने के कारण व्यक्ति की मौत हुई है. इस घटना के खिलाफ स्थानीय उत्तेजित जनता ने मंगलवार रात को अवैध शराब […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 13, 2015 2:34 AM
मालदा : ओल्ड मालदा थाना क्षेत्र के रामचंद्रपुर इलाके में स्थित एक अवैध शराब के अड्डे में एक व्यक्ति की अस्वाभाविक मौत की घटना घटी. मृतक के परिवारवालों का कहना है कि जहरीली शराब पीने के कारण व्यक्ति की मौत हुई है. इस घटना के खिलाफ स्थानीय उत्तेजित जनता ने मंगलवार रात को अवैध शराब के दुकान मंे तोड़फोड़ कर आग लगा दी.
खबर मिलते ही ओल्ड मालदा थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. प्रदर्शनकारियों ने अवैध शराब बिक्रेता रघुनाथ हलदार की गिरफ्तारी की मांग में पुलिस के सामने विरोध प्रदर्शन किया. बाद में पुलिस के हस्तक्षेप से स्थिति पर काबू पाया जा सका. पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, मृतक का नाम मोहन पाल (32) है.
वह रामचंद्रपुर इलाके में एक गैर सरकारी प्राथमिक विद्यालय का स्कूल रिक्शा वैन चलाता था. मंगलवार रात को वह रामचंद्रपुर के महानंदा नदी के किनारे स्थित एक अवैध शराब के दुकान में जाकर शराब पी थी. उसके बाद ही उसकी मौत हो गयी. मृतक की पत्नी पूर्णिमा पाल का कहना है कि जहरीली शराब पीने के कारण ही उसके पति की मौत हुई है. मृतक के बड़े भाई भरत पाल ने बताया कि तीन सालों से स्थानीय निवासी रघुनाथ हलदार अवैध शराब की दुकान चला रहा था.
रघुनाथ के दुकान में जाकर जहरीली शराब पीने के कारण उसके भाई की मौत हो गयी. भाई को जब मौलपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में ले जाया गया, तब चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. भरत पाल ने यह भी बताया कि उसके भाई मोहन पाल के परिवार में उसकी पत्नी पूर्णिमा पाल, नौ साल का बेटा मनोरंजन व सात साल की बेटी पॉली पाल है. परिवार में मोहन ही एकमात्र कमाने वाला सदस्य था. उसकी मौत से उसका परिवार सड़क पर आ गया. दूसरी ओर, शराब के अवैध कारोबार के खिलाफ स्थानीय लोगों ने पुलिस की नि्क्रिरय भूमिका का आरोप लगाते हुए कहा कि खुलेआम महानंदा नदी के किनारे झोपड़ी जैसी दुकानें बना कर अवैध शराब का कारोबार चलाया जा रहा है, लेकिन दुकान के निकट स्थित ओल्ड मालदा थाने की पुलिस कोई कदम नहीं उठा रही थी.
इसलिए स्थानीय लोगों ने कानून को हाथ में लेते हुए अवैध शराब के दुकान को तोड़ कर उसे आग के हवाले कर दिया. ओल्ड मालदा नगरपालिका के चेयरमैन कार्तिक घोष ने बताया कि उन्हें घटना के बारे में जानकारी मिली है.
पुलिस व प्रशासन को सख्त हितदायत दी गयी है कि अगर नगरपालिका इलाके में कही पर अवैध शराब का ठेक के बारे में सुराग मिलता है तो उसे जल्द बंद कर आरोपी को गिरफ्तार करना होगा. पुलिस अधीक्षक प्रसून बनर्जी ने बताया कि मोहन पाल नामक व्यक्ति की मौत जहरीली शराब पीने से हुई है या नहीं, पोस्टमार्टम के बाद ही यह साफ हो पायेगा. उन्होंने बताया कि ओल्ड मालदा थाने की पुलिस अवैध शराब ठेकों के खिलाफ अभियन शुरू किया है. आरोपी शराब बिक्रेता रघुनाथ हलदार इलाके से फरार है.

Next Article

Exit mobile version