डेंगू पीड़ित छात्र अस्पताल में भरती

मालदा. डेंगू के लक्षण के साथ एक छात्र को आज मालदा मेडिकल कॉलेज में भरती कराया गया है. पिछले 10 दिनों से छात्र बुखार से पीड़ित है. उसका नाम रमा मंडल (14) है. वह गाजोल थानांतर्गत दहिल हाइ स्कूल की आठवीं कक्षा की छात्र है. उसके पिता वैद्यनाथ मंडल ने बताया कि पहले उसने अपनी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 14, 2015 5:29 AM
मालदा. डेंगू के लक्षण के साथ एक छात्र को आज मालदा मेडिकल कॉलेज में भरती कराया गया है. पिछले 10 दिनों से छात्र बुखार से पीड़ित है. उसका नाम रमा मंडल (14) है. वह गाजोल थानांतर्गत दहिल हाइ स्कूल की आठवीं कक्षा की छात्र है.
उसके पिता वैद्यनाथ मंडल ने बताया कि पहले उसने अपनी बेटी को गाजोल ग्रामीण अस्पताल में भरती कराया था, लेकिन वहां डेंगू जांच का कीट नहीं होने के कारण वहां से चिकित्सकों ने मालदा मेडिकल कॉलेज में रेफर कर दिया. मालदा के मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी डॉ दिलीप मंडल ने बताया कि डेंगू मच्छर के काटने से होता है. छात्र के ब्लड जांच के बाद ही कुछ कहा जा सकेगा. कल छात्र की रक्त की जांच की जायेगी.