दुष्कर्म की कोशिश के आरोप से परेशान हैं अशोक भट्टाचार्य

सिलीगुड़ी. दुष्कर्म की कोशिश के आरोपों से सिलीगुड़ी नगर निगम में वाम बोर्ड के मेयर तथा माकपा नेता अशोक भट्टाचार्य काफी परेशान हो उठे. स्वतंत्रता दिवस की रात को माटीगाड़ा थाना में दीप्ता राय नामक एक महिला द्वारा मेयर के विरुद्ध करायी गयी एफआइआर के दो दिनों के बाद आखिरकार आज श्री भट्टाचार्य ने अपना […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 18, 2015 6:13 AM
सिलीगुड़ी. दुष्कर्म की कोशिश के आरोपों से सिलीगुड़ी नगर निगम में वाम बोर्ड के मेयर तथा माकपा नेता अशोक भट्टाचार्य काफी परेशान हो उठे. स्वतंत्रता दिवस की रात को माटीगाड़ा थाना में दीप्ता राय नामक एक महिला द्वारा मेयर के विरुद्ध करायी गयी एफआइआर के दो दिनों के बाद आखिरकार आज श्री भट्टाचार्य ने अपना मुंह खोला और मीडिया को सफाई देते हुए मामले को पूरी तरह से मिथ्या करार दिया. उन्होंने कहा कि इस मिथ्या मामले को वह हाइकोर्ट में चुनौती देंगे.

श्री भट्टाचार्य ने ममता की तृणमूल सरकार पर हमला करते हुए कहा कि तृणमूल सोची-समझी साजिश के तहत मिथ्या मामलों में फंसाने और बदनाम करने की गंदी राजनीति कर रही है. उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता दिवस की शाम को माटीगाड़ा में वाम दल पर हुए हमले एवं तृणमूल के तांडव की वीडियो फूटेज एवं सारे सबूत हमारे पास मौजूद है.

अब अदालत ही फैसला करेगी कि वास्तविकता क्या है. साथ ही उन्होंने उत्तर बंगाल विकास मंत्री गौतम देव द्वारा निगम की सेमिनार पर उठाये गये सवाल पर पलटवार करते हुए कहा कि यह सेमिनार केवल निगम से जुड़ा नहीं था बल्कि पूरे राष्ट्र से जुड़ा मुद्दा था. सेमिनार के मारफत गणतंत्र, स्थानीय निकाय एवं 73/74वें संविधान संशोधन पर बहस हुई और राज्य सरकार की नीति को देश भर में पहुंचाने का सफल प्रयास किया गया. उन्होंने सेमिनार पर हुए खर्च पर सफाई देते हुए कहा कि सरकारी कार्यक्रम का हवाला देते हुए दिनबंधु मंच में सेमिनार आयोजन करने की अनुमति नहीं दी गयी. जबकि दिनबंधु मंच में कोई सरकारी कार्यक्रम हुआ ही नहीं. होटल में आयोजन करने से बेवजह कुछ अधिक खर्च हुआ.

Next Article

Exit mobile version