12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कांग्रेसियों ने खाद्य एवं आपूर्ति कार्यालय का किया घेराव

सिलीगुड़ी. चाय बागान इलाकों में सरकारी राशन की बिक्री में बड़े पैमाने पर गड़बड़ी किये जाने का मामला सामने आया है. आरोप है कि चाय बागान इलाकों में राशन बंटवारे में बड़े पैमाने पर गड़बड़ी हुई है. यह आरोप कांग्रेस समर्थित दार्जिलिंग जिला किसान-खेत-मजदूर कांग्रेस कमेटी ने लगाया है. इस बात को लेकर संगठन की […]

सिलीगुड़ी. चाय बागान इलाकों में सरकारी राशन की बिक्री में बड़े पैमाने पर गड़बड़ी किये जाने का मामला सामने आया है. आरोप है कि चाय बागान इलाकों में राशन बंटवारे में बड़े पैमाने पर गड़बड़ी हुई है.
यह आरोप कांग्रेस समर्थित दार्जिलिंग जिला किसान-खेत-मजदूर कांग्रेस कमेटी ने लगाया है. इस बात को लेकर संगठन की ओर से आज सिलीगुड़ी में खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के एसडीओ को एक ज्ञापन भी दिया गया और काफी देर तक विरोध प्रदर्शन किया गया. संगठन के अध्यक्ष विप्लब दत्त ने बताया है कि चाय बागान इलाकों में गैर कर्मचारियों की संख्या करीब 40 हजार है. यह आंकड़ा सरकारी जनगणना के अनुसार है. उसके बाद भी चाय बागान इलाकों में रहनेवाले लोगों की जनसंख्या एक लाख 26 हजार 175 दिखायी गयी है और 86 हजार से अधिक लोगों को राशन कार्ड आवंटि किया गया है. जनसंख्या से भी अधिक लोगों को राशन कार्ड जारी होना भी अपने आप में एक बड़ा घोटाला है.
उन्होंने इसके लिए स्थानीय तृणमूल कांग्रेस नेता तथा दुकान नंबर 48 के एमआर डिलर विमल राय पर निशाना साधते हुए उनका लाइसेंस रद्द करने की मांग की है. श्री दत्त ने एक विज्ञापन में कहा है कि जनसंख्या से अधिक राशन कार्ड दिखा कर अनाज के वितरण में सरकारी धन की करोड़ों रुपये की हेराफेरी हुई है.

उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि राज्य में सत्तारुढ़ तृणमूल कांग्रेस के कई नेताओं एवं मंत्रियों के सहयोग से ही इतना बड़ा घोटाला हो पाना संभव है. श्री दत्त ने चाय बागान इलाकों में एक सर्वे करा कर जाली राशन कार्डों को रद्द करने की मांग की है और कहा है कि कई लोग ऐसे हैं, जिन्हें अब तक राशन कार्ड नहीं मिला है. ऐसे जाली राशन कार्ड को रद्द कर सही लोगों को नया राशन कार्ड जारी किया जाना चाहिए. उन्होंने तृणमूल कांग्रेस नेता विमल राय की गिरफ्तारी की भी मांग की है. ऐसा नहीं होने की स्थिति में उन्होंने और भी वृहद आंदोलन की धमकी दी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें