अब सबके सपनों का मकान होगा साकार

सिलीगुड़ी. अब सबके सपनों के मकान को साकार करने के लिए एक चेरिटेबल ट्रस्ट लिफ्लेड एवं ग्रीनक्रेस हाउसिंग सोसायटी संयुक्त पहल पर समर फार्म-विले नामक एक आवासीय प्रोजेक्ट शुरु करने जा रही है. यह जानकारी रविवार को सिलीगुड़ी जर्नलिस्ट क्लब में आयोजित प्रेस-वार्ता के दौरान लिफ्लेड के मुख्य प्रबंधक शक्ति शर्मा ने मीडिया को दी. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 24, 2015 8:32 AM
सिलीगुड़ी. अब सबके सपनों के मकान को साकार करने के लिए एक चेरिटेबल ट्रस्ट लिफ्लेड एवं ग्रीनक्रेस हाउसिंग सोसायटी संयुक्त पहल पर समर फार्म-विले नामक एक आवासीय प्रोजेक्ट शुरु करने जा रही है. यह जानकारी रविवार को सिलीगुड़ी जर्नलिस्ट क्लब में आयोजित प्रेस-वार्ता के दौरान लिफ्लेड के मुख्य प्रबंधक शक्ति शर्मा ने मीडिया को दी.

उन्होंने बताया यह प्रोजेक्ट सिलीगुड़ी से करीब 21 किमी दूर घोषपुकुर के नजदीक कांटीविट्टा में 60 भीगा जमीन पर शुरु होने जा रही है. काफी किफायती कीमत मात्र 2.25 लाख रुपये में तीन कट्टा जमीन का प्लॉट हर कोई अपने नाम करा सकता है. इसके लिए बुकिंग एवं रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया भी जल्द शुरु हो जायेगी. यह प्रक्रिया पूरी तरह कानूनी दायरे के तहत ही होगी.

ट्रस्ट के अध्यक्ष सुवर्णराज शर्मा ने बताया कि यह आवासीय प्रोजेक्ट पूरी तरह इकॉ फ्रेण्डली होगी. यहां जमीन मालिक अपने सपनों के अनुसार फार्महाउस या फिर कॉटेज का भी निर्माण कर सकते हैं. इसके अलावा यहां ट्रेड सेंटर, अस्पताल, शिक्षण संस्थान, सेंट्रल पार्क, जोगिंग ट्रेक, कॉम्युनिटी हॉल व अन्य हरेक सुविधाओं की भी व्यवस्था होगी. इसके तहत हर वाणिज्य सुविधा लोगों को यहीं पर मिलेगी. यह प्रोजेक्ट इकॉ टूरिज्म को ध्यान में रखकर विकसित की जा रही है. इसके तहत देशी-विदेशी सैलानियों को आकर्षित करने के लिए यहां उत्तर बंगाल की विविध लोक संस्कृतियों से जुड़ी रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की भी व्यवस्था होगी. प्रेस-वार्ता के दौरान ट्रस्ट के कॉम्युनिटी मैनेजर प्रसेनजीत दास ने भी मीडिया को संबोधित किया.

Next Article

Exit mobile version