सिलीगुड़ी में गूंजा हर-हर महादेव

सिलीगुड़ी: सावन महीने के अंतिम सोमवारी के पूर्व संध्या पर सिलीगुड़ी में हर हर महादेव ..व बोल बम ..के जयकारे से पूरा शहर गूंज उठा. मौका था आर्ट ऑफ लिविंग की सिलीगुड़ी इकाई के बैनरतले स्थानीय सेवक रोड स्थित सिटी गार्डन में महारूद्राभिषेक का. इस मौके पर वैद विज्ञान महाविद्यापीठ व वैद आगम पाठशाला के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 24, 2015 8:33 AM
सिलीगुड़ी: सावन महीने के अंतिम सोमवारी के पूर्व संध्या पर सिलीगुड़ी में हर हर महादेव ..व बोल बम ..के जयकारे से पूरा शहर गूंज उठा. मौका था आर्ट ऑफ लिविंग की सिलीगुड़ी इकाई के बैनरतले स्थानीय सेवक रोड स्थित सिटी गार्डन में महारूद्राभिषेक का.

इस मौके पर वैद विज्ञान महाविद्यापीठ व वैद आगम पाठशाला के वेदाचार्य ब्रह्मचर्य विप्लव पात्रजी ने वैदिक रीति अनुसार व वैदिक मंत्रोच्चरण के माध्यम से महादेव की आराधना की. इस दौरान पूरा माहौल शिवमय हो उठा.


इस रूद्राभिषेक के दौरान भारी तादाद में शिव भक्त शामिल हुए और महादेव की आराधना की. आराधना के दौरान शिव भक्तों को किसी तरह की परेशानी न हो, इसके लिए आयोजक कमेटी की ओर से समुचित व्यवस्था की गई थी. इस धार्मिक कार्यक्रम को सफल बनाने में आर्ट ऑफ लिविंग के प्रशिक्षक व शिक्षक संयोजक अमित धानुका, नरेश अग्रवाल समेत सभी कार्यकर्ताओं की सराहनीय भूमिका रही. श्री धानुका ने बताया कि आर्ट ऑफ लिविंग के द्वारा पूरे सावन उत्तर बंगाल के सिलीगुड़ी, दाजिर्लिंग, मैनागुडी, जलपाईगुड़ी के अलावा सिक्किम के गंगतोक में भी महारूद्राभिषेक का आयोजन किया गया.

Next Article

Exit mobile version