तीनों को पीट-पीट कर घायल बना दिया गया. घायलों में दो व्यक्तियों को मालदा मेडिकल कॉलेज में भरती कराया गया है. घटना शनिवार रात नौ बजे के आसपास ओल्ड मालदा थानांतर्गत आठ माइल इलाके में घटी. घायलों ने ढाबे के मालिक मधु घोष व राम घोष के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज करायी है. दूसरी ओर, इस घटना से गुस्साये स्थानीय लोगों ने आज सुबह ढाबे में तोड़फोड़ की.
ग्रामीणों का कहना है कि इस ढाबे में विभिन्न तरह के असामाजिक कामकाज होते थे. ग्रामीणों के तोड़फोड़ अभियान के दौरान ढाबे के मालिक के भाई नारायण घोष को आक्राशित जनता के हाथों मार खानी पड़ी. घायल हालत में उसे भी मालदा मेडिकल कॉलेज में भरती कराया गया है. स्थानीय लोगों का कहना है कि आठमाइल इलाके में 34 नंबर राष्ट्रीय राजमार्ग के किनारे स्थित एक ढाबे में अवैध रूप से शराब बिक्री व देह व्यापार का धंधा चल रहा था. पुलिस को इस बारे में खबर दिये जाने के बाद भी पुलिस ने कोई पहल नहीं की. शनिवार रात को ढाबे में चल रहे असामाजिक कामकाज का विरोध करने पर ढाबे के मालिकों ने स्थानीय तीन लोगों को बेरहमसी से पीटा. पुलिस काफी देर से पहुंची. शिकायत दर्ज कराये जाने के बाद भी पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया. घायल स्थानीय लोगों में दो व्यक्तियों के नाम छबिलाल सरकार व सीतेश सरकार है.
ये लोग आठ माइल इलाके के निवासी हैं. तीसरा व्यक्ति घटनास्थल से भाग जाने के कारण उसका नाम पता नहीं चल सका. घायलों ने पुलिस को बताया कि शनिवार रात को वे उस ढाबे में खाने के लिए गये थे. ढाबे में कुछ अज्ञात महिला व पुरुषों को देख कर उनलोगों को शक हुआ. इसके बाद उनलोगों ने देखा कि ढाबे के एक कमरे में कुछ युवक व महिलाएं अश्लील बातचीत कर रहे हैं.
उनके आचरण भी ठीक नहीं थे. इस बारे में ढाबे के मालिक को पूछे जाने पर ढाबे के मालिक ने कुछ जवाब नहीं दिया और उनलोगों पर हमला कर दिया. ढाबे के मालिक व उसके साथियों ने बांस, लोहे के रॉड से स्थानीय तीन व्यक्तियों को बेरहमी से पीटा. पुलिस अधीक्षक प्रसून बनर्जी ने बताया कि पूरी घटना जानने के बाद ढाबे के दो मालिकों के खिलाफ शिकायत दर्ज किया गया है. ढाबे में तोड़फोड़ मामले में ढाबे के मालिकों ने भी स्थानीय कुछ लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज करायी है. दोनों शिकायतों की जांच-पड़ताल के बाद ओल्ड मालदा थाने के पुलिस को आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है.