मेधावी विद्यार्थियों का प्रभात खबर ने किया सम्मान

आसनसोल. पश्चिम बंगाल माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, उच्च माध्यमिक शिक्षा पर्षद, सीबीएसइ तथा आइसीएस से संबद्ध आसनसोल शिल्पांचल के 62 स्कूलों के कुल 362 मेधावी छात्र-छात्रओं को ‘प्रभात खबर’ ने प्रतिभा सम्मान से सम्मानित किया. स्थानीय रवींद्र भवन में सोमवार को प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया था. अतिथियों में बर्दवान के जिलाधिकारी डॉ सौमित्र […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 26, 2015 7:19 AM
आसनसोल. पश्चिम बंगाल माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, उच्च माध्यमिक शिक्षा पर्षद, सीबीएसइ तथा आइसीएस से संबद्ध आसनसोल शिल्पांचल के 62 स्कूलों के कुल 362 मेधावी छात्र-छात्रओं को ‘प्रभात खबर’ ने प्रतिभा सम्मान से सम्मानित किया. स्थानीय रवींद्र भवन में सोमवार को प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया था.

अतिथियों में बर्दवान के जिलाधिकारी डॉ सौमित्र मोहन, उनकी पत्नी श्वेता गुप्ता, महकमा शासक अमिताभ दास, आसनसोल नगर निगम के प्रशासक तापस बनर्जी, काजी नजरूल विश्वविद्यालय के डीन डॉ सजल कुमार भट्टाचार्य, इसीएल के सीएमडी के तकनीकी सचिव निलाद्री राय, पूर्व सांसद व हिंदी सलाहकार समिति के पूर्व सदस्य आरसी सिंह, आसनसोल नगर निगम के पूर्व चेयरमैन व हिंदी अकादमी के सचिव जीतेंद्र तिवारी, आसनसोल चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष सुब्रत दत्ता आदि मौजूद थे. प्रभात खबर कोलकाता के यूनिट हेड राकेश सिन्हा, डीजीएम पिनाकी गुप्ता, संपादक तारकेश्वर मिश्रा व सर्कुलेशन मैनेजर देवाशीष ठाकुर ने अितथियों का स्वागत िकया. संचालन आसनसोल के ब्यूरो चीफ प्रदीप सुमन ने किया. समारोह का उदघाटन जिलाधिकारी डॉ सौमित्र मोहन समेत अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर किया.

प्रभात खबर (कोलकाता) के संपादक तारकेश्वर मिश्रा ने कहा कि प्रभात खबर हमेशा अपने स्लोगन अखबार नहीं आंदोलन को साथ लेकर चलते हुए समाज में अच्छा काम करने की प्रेरणा देता आया है. समाज में फैले अंधेरे को दूर करने के लिए प्रकाश जलाने को प्रेरित करता आया है. उन्होंने बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि बच्चे देश का भविष्य हैं. उन्हें सही मार्ग दिखाना तथा सफलता की सीढ़ियों पर पहुंचाने का दायित्व परिजनों के साथ शिक्षकों पर भी है. उन्होंने कहा कि तीन राज्यों बिहार, झारखंड तथा बंगाल में प्रभात खबर के एक करोड़ पाठक हैं. अखबार अपने सामाजिक दायित्व का निर्वहन करता आ रहा है.