लुटेरों के हमले से मां-बेटा घायल
मालदा. लुटेरों के साथ पंगा लेना मां व बेटे को महंगा पड़ गया. लुटेरों के हमले से घायल मां व बेटे को मालदा मेडिकल कॉलेज में भरती कराया गया है. घटना रतुआ थानांतर्गत आटगामा बलरामपुर गांव में घटी. इस मामले में दो आरोपियों के खिलाफ पुलिस के पास शिकायत दर्ज करायी गयी थी. आरोपियों के […]
मालदा. लुटेरों के साथ पंगा लेना मां व बेटे को महंगा पड़ गया. लुटेरों के हमले से घायल मां व बेटे को मालदा मेडिकल कॉलेज में भरती कराया गया है. घटना रतुआ थानांतर्गत आटगामा बलरामपुर गांव में घटी.
इस मामले में दो आरोपियों के खिलाफ पुलिस के पास शिकायत दर्ज करायी गयी थी. आरोपियों के नाम आलोक मंडल व छोटटू मंडल है. पुलिस सूत्रों के मुताबिक घायल सनेका मंडल व उसका बेटा अजय मंडल सोमवार शाम को अपनी जमीन पर मजदूरों के द्वारा कुछ काम करवा रहे थे.
शाम को वह मजदूरों को रुपये देने के लिए घर से जमीन की ओर जा रहा था. उस दौरान दो लोगों ने उस पर हमला कर दिया. बेटे को पीटते देख मां घटनास्थल पर पहुंची तो हमलावरों ने मां को भी नहीं छोड़ा. मारपीट के बाद हमलावर अजय के हाथ से रुपये छीन कर भाग गये. रतुआ थाने के ओसी राजू खांदेलकर ने बताया कि इस घटना के पीछे रुपये छीनने का मामला था या अन्य कुछ, इसकी जांच की जा रही है. सभी आरोपी फरार है.