बदमाशों ने बंद करवाया बांध मरम्मत का काम

मालदा : हफ्ता वसूल करने वाले बदमाशों के दबदबे के चलते मानिकचक थानांतर्गत भूतनी इलाके में गंगा नदी के बांध की मरम्मत का काम बंद हो गया. जिससे सिंचाई विभाग चिंता में पड़ गया है. हीरानंदपुर ग्राम पंचायत के प्रधान सारथी महतो ने बताया कि 21 अगस्त को भूतनी द्वीप को गंगा के कटाव से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 6, 2015 1:17 AM
मालदा : हफ्ता वसूल करने वाले बदमाशों के दबदबे के चलते मानिकचक थानांतर्गत भूतनी इलाके में गंगा नदी के बांध की मरम्मत का काम बंद हो गया. जिससे सिंचाई विभाग चिंता में पड़ गया है.
हीरानंदपुर ग्राम पंचायत के प्रधान सारथी महतो ने बताया कि 21 अगस्त को भूतनी द्वीप को गंगा के कटाव से बचाने के लिए 21 अगस्त को बांध की मरम्मत का काम शुरू किया गया था. सौ दिन काम के तहत बांध मरम्मत का काम शुरू किया गया था. काम ठीकठाक ही चल रहा था. इसी बीच, गुरुवार शाम को अचानक कुछ लोगों ने बांध की मरम्मत का काम कर रहे श्रमिकों के साथ मारपीट की और काम बंद करवा दिया.
पंचायत प्रधान का कहना है कि इलाके के कुख्यात बदमाशों ने उन्हें धमकी दी है कि इलाके में बांध के मरम्मत का काम करने के लिए उन्हें हफ्ता देना होगा. हफ्ते के लिए बदमाशों ने बांध की मरम्मत का काम करनेवाले कुछ श्रमिकों के साथ मारपीट भी की और उन्हें गाली-गलौज किया. इस घटना के बाद से श्रमिक बांध के मरम्मत का काम करने के लिए डर रहे हैं. इस घटना के खिलाफ मानिकचक थाने में शिकायत दर्ज करायी गयी है.
जिला शासक व सिंचाई विभाग को इस बारे में लिखित शिकायत दर्ज करायी गयी है. हीरानंदपुर ग्राम पंचायत के सदस्य मुकुंद कुमार सरकार ने बताया कि अगर बांध का मरम्मत नहीं किया गया तो भूतनी द्वीप को खतरा है. एक लाख लोग प्रभावित होंगे. बालू भरती बोरे से किसी तरह बाढ़ को रोकने की कोशिश की जा रही थी. बीच में काम बंद हो जाने से पंचायत काफी चिंतित है.
पुलिस-प्रशासन की ओर से अगर इस मामले में हस्तक्षेप नहीं किया गया तो बांध मरम्मत का काम आगे नहीं बढ़ सकता है. इस बारे में जिला सिंचाई विभाग के इंजीनियर अमरेश कुमार सिंह ने बताया कि भूतनी के हीरानंदपुर में 100 दिन गारंटी योजना के तहत 50 लाख रुपये खर्च कर बांध मरम्मत का काम शुरू किया गया था.
सिंचाई विभाग सीधे तौर पर काम नहीं कर रही है. जिला शासक कार्यालय की मदद से काम करवाया जा रहा था. पंचायत से भी मदद ली गयी थी, लेकिन बांध का मरम्मत कार्य बंद हो जाने से लाखों लोग प्रभावित होंगे.

Next Article

Exit mobile version