अणुव्रत ही नशामुक्ति का सशक्त माध्यम : श्रीनिर्वाण
सिलीगुड़ी. अणुव्रत ही नशामुक्ति का सशक्त माध्यम है. नशामुक्त जीवन जीने के लिए संकल्प की जरूरत है. यह कहना है तेरापंथ समाज की साध्वी समणी डॉ श्रीनिर्वाण प्रज्ञाजी का. वह रविवार को तेरापंथ भवन में अणुव्रत समिति की सिलीगुड़ी इकाई के बैनर तले आयोजित नशामुक्ति में ‘अणुव्रत है सशक्त माध्यम’ नामक विचार गोष्ठी को संबोधित […]
सिलीगुड़ी. अणुव्रत ही नशामुक्ति का सशक्त माध्यम है. नशामुक्त जीवन जीने के लिए संकल्प की जरूरत है. यह कहना है तेरापंथ समाज की साध्वी समणी डॉ श्रीनिर्वाण प्रज्ञाजी का. वह रविवार को तेरापंथ भवन में अणुव्रत समिति की सिलीगुड़ी इकाई के बैनर तले आयोजित नशामुक्ति में ‘अणुव्रत है सशक्त माध्यम’ नामक विचार गोष्ठी को संबोधित कर रही थी. उन्होंने कहा कि हर तरह के नशा से मुक्त रहने पर परिवार व समाज मजबूत होता है.
नशाखोर इंसान के बच्चों पर भी दुष्प्रभाव पड़ता है. इस मौके पर साध्वी के सान्निध्य में तेरापंथियों ने नशामुक्त समाज गढ़ने का संकल्प लिया. इस अवसर पर विशेषज्ञ डॉ सुनील कुमार ने नशामुक्त जीवन जीने की विस्तृत जानकारी लोगों को दी और अपना अनुभव भी साझा किया. अध्यक्ष सुरेंद्र घोड़ावत ने स्वागत भाषण दिया. कार्यक्रम का सफल संचालन करण सिंह जैन ने किया. इस अवसर पर मेघराज सेठिया व किशनलाल धाड़ेवा बतौर अतिथि एवं बड़ी तादाद में समाज के लोग मौजूद थे.