रहस्यमय: धान के खेत में मिला ग्राम पंचायत उपप्रधान का शव
हल्दिया. पूर्व मेदिनीपुर के पटाशपुर थाना अंतर्गत 10 नंबर ब्रजलालपुर ग्राम पंचायत के उपप्रधान की संदिग्ध स्थिति में मौत को लेकर गांव में तनाव देखा जा रहा है. सोमवार सुबह स्थानीय बनमाली चौक गांव के धान के खेत से उपप्रधान विनय प्रधान (58) का शव पुलिस ने बरामद किया. इसी गांव में उनका घर है. […]
इसी गांव में उनका घर है. घटना की जांच पुलिस ने शुरू कर दी है. पुलिस का प्राथमिक अनुमान है कि गले में फंदा लगा कर हत्या करने के बाद शव को खेत के करीब नाले में फेंका गया है, लेकिन हत्या किसने की है, इसे लेकर स्थानीय लोग भी असमंजस की स्थिति में है.
घटना की सूचना पाकर जब पुलिस वहां शव को अपने कब्जे में लेने गयी, तो स्थानीय लोगों ने शव को ले जाने से रोका और खोजी कुत्ते को लाकर जांच करने की मांग की. घंटों विरोध प्रदर्शन किया. बाद में पुलिस ने शव को अपने कब्जे में किया. घटना की खबर पाकर स्थानीय विधायक व राज्य के सहकारिता मंत्री ज्योतिर्मय कर भी मौके पर पहुंचे. उन्होंने दिवंगत नेता के परिजनों से मुलाकात कर अपनी संवेदना व्यक्त की. मंत्री ने कहा कि मौत का कारण स्पष्ट नहीं है. पुलिस जांच कर रही है. पुलिस को सभी उपयुक्त कदम उठाने के लिए कहा है.
पुलिस व पारिवारिक सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, रविवार रात को बाजार जाने के लिए उपप्रधान घर से निकले थे. इसके बाद वह रात को घर नहीं लौटे. घर के लोगों ने उनके मोबाइल फोन पर संपर्क करने की कोशिश की, तो वह स्विच्ड ऑफ पाया. शव को सबसे पहले खेत में काम करनेवाले कृषकों ने देखा. स्थानीय लोगों को इसकी खबर देने पर पुलिस को सूचना मिली. शव के गले में नाइलॉन की रस्सी से फंदा लगाया गया था. दिवंगत उपप्रधान की एक बेटी व एक बेटा है.
उनकी पत्नी नीलिमा देवी ने दोषियों को गिरफ्तार करने की मांग की है. जिला पुलिस अधीक्षक आलोक राजौरिया ने कहा कि मामले की जांच चल रही है. इस बाबत अभी कुछ भी कहना सही नहीं होगा. मृतक के परिजनों ने थाने में शिकायत दर्ज करायी है. हालांकि पुलिस सूत्रों के मुताबिक, घटना के पीछे दिवंगत उपप्रधान का स्थानीय किसी महिला से संबंध भी हो सकता. इसके अलावा उन्होंने प्रधान कल्पना दिंदा के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव भी लाया था. यह मामला हाइकोर्ट तक गया था. हत्या के पीछे गुटबाजी की आशंका को भी खारिज नहीं किया जा सकता. पुलिस सभी पहलुओं की जांच कर रही है.