माया देवी क्लब सभी केटेगरी में बेस्ट
सिलीगुड़ी: सिलीगुड़ी महकमा में श्यामल कुमार सान्याल ने शारद सम्मान का शुभारंभ वर्ष 2000 में किया. इस वर्ष शहरी ही नहीं ग्रामीण क्षेत्र के पूजा पंडाल को शारद सम्मान से सम्मानित किया गया. महिलाओं द्वारा पूजा पंडाल को पहली बार सम्मान मिला. श्यामल कुमार सान्याल ने बताया कि हमने निष्पक्ष निर्णायक मंडली के द्वारा इन […]
सिलीगुड़ी: सिलीगुड़ी महकमा में श्यामल कुमार सान्याल ने शारद सम्मान का शुभारंभ वर्ष 2000 में किया. इस वर्ष शहरी ही नहीं ग्रामीण क्षेत्र के पूजा पंडाल को शारद सम्मान से सम्मानित किया गया.
महिलाओं द्वारा पूजा पंडाल को पहली बार सम्मान मिला. श्यामल कुमार सान्याल ने बताया कि हमने निष्पक्ष निर्णायक मंडली के द्वारा इन पूजा पंडालों को पर्यावरण, प्रतिमा, सांस्कृतिक धरोहर, हस्तकला, सामाजिक क्रिया -कलाप आदि आधारों पर चयन किया. उन्होंने बताया कि गोरखा समुदाय द्वारा निकाली जाने वाली फूलपाति शोभा यात्रा के लिए गुरूंग नगर के भानुभक्त समिति को शारद सम्मान दिया गया. बेस्ट क्लचरल हेरिटेज के लिए रामकृष्ण व्यायाम संघ, पानीटंकी मोड़, बेस्ट प्रतिमा के लिए जातीय तरूण संघ, बेस्ट हस्तकला के लिए सूर्यनगर फ्रेंड्स यूनियन, स्पेशल एट्राक्शन के लिए शक्तिगढ़ पाठागार को, महिला पूजा पंडालों में बरनाली को शारद सम्मान के लिए चयनीत किया गया. सभी क्षेत्रों में बेहतर प्रदर्शन के लिए ग्रामीण क्षेत्र का पूजा पंडाल माया देवी क्लब ने बाजी मारी.
ग्रामीण क्षेत्र में बेस्ट प्रतिमा के लिए लोअर बागडोगरा के सार्वजनीन दुर्गोत्सव, पर्यावरण के लिए उत्तरायण सार्वजनीन दुर्गापूजा कमेटी तथा कल्चरल हेरिटेज के लिए बिहार मोड़ दुर्गापूजा कमेटी को शारद सम्मान के लिए चयनित किया गया. इन सभी क्लबों को पूरे विधि-विधान से कालीपूजा के बाद सम्मानित किया जाएगा.