सिक्यूरिटी गार्ड की नृशंस हत्या

सिलीगुड़ी. भक्तिनगर थाना अंतर्गत फूलबाड़ी इलाके में एक ट्रक के शोरूम के गार्ड की नृशंस हत्या कर दी गयी. सोमवार रात में उसकी हत्या कर शोरूम में ही रखे एक ट्रक में शव को छिपाकर रखा गया. मंगलवार सुबह जब शोरूम के कर्मचारी काम करने आये उसी क्रम में एक ट्रक में खून से लथपथ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 9, 2015 7:41 AM
सिलीगुड़ी. भक्तिनगर थाना अंतर्गत फूलबाड़ी इलाके में एक ट्रक के शोरूम के गार्ड की नृशंस हत्या कर दी गयी. सोमवार रात में उसकी हत्या कर शोरूम में ही रखे एक ट्रक में शव को छिपाकर रखा गया. मंगलवार सुबह जब शोरूम के कर्मचारी काम करने आये उसी क्रम में एक ट्रक में खून से लथपथ शव को देखा. शव की पहचान प्रदीप कुमार के रूप में की गयी है. वह उसी ट्रक के शोरूम में पिछले काफी दिनों से सिक्यूरिटी गार्ड का काम करता था. इस सनसनीखेज वारदात की खबर मिलते ही एनजेपी आउटपोस्ट की पुलिस मौके पर पहुंच गयी.

घटना की सूचना मिलते ही एडीसीपी पिनाकी मजूमदार भी घटनास्थल पर पहुंचे. पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, यह घटना करीब रात 2 बजे के आसपास की लगती है. शोरूम से कई कंप्यूटरों की चोरी भी हुई है. पुलिस सूत्रों का कहना है कि रात में संभवत: कुछ चोर इस शोरूम में चोरी के लिए आये होंगे. तभी सिक्यूरिटी गार्ड ने इन चोरों को देख लिया होगा. संभवत: विरोध करने की वजह से ही चोरों ने सिक्यूरिटी गार्ड की हत्या कर दी.

सिक्यूरिटी गार्ड के शव पर चोट के गंभीर निशान हैं. किसी धारदार हथियार से सर पर हमला किया गया है. इसके अलावा शरीर के अन्य कई जगहों पर धारदार हथियार से काटने के निशान मिले हैं. पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टरमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस ने शोरूम में लगे सीसीटीवी को जब्त कर लिया है. पुलिस का कहना है कि सीसीटीवी के फुटेज खंगालने के बाद हत्यारों का कुछ सुराग मिलने की संभावना है. जिस स्थान पर यह घटना घटी है, वहां से डाबग्राम पुलिस बैरक बस कुछ ही मीटर की दूरी पर है. इस बीच, इस सनसनीखेज घटना के बाद पूरे इलाके में दहशत का माहौल है.

स्थानीय लोगों का कहना है कि फूलबाड़ी-डाबग्राम इलाके में आपराधिक गतिविधियां काफी बढ़ गयी हैं. दो महीने पहले भी इसी इलाके से एक शव बरामद किया गया था. उस व्यक्ति की भी हत्या कर शव को फेंक दिया गया था. स्थानीय लोगों ने पुलिस पर निष्क्रिय रहने का आरोप लगाया है. इन लोगों ने पुलिस से इलाके में गश्त बढ़ाने की मांग की है. इधर, जिस ट्रक के शोरूम में हत्या की यह घटना हुई है वह अशोक लेलैंड का है. इस शोरूम में काम कर रहे अन्य कर्मचारी पूरी घटना से बेहद डरे हुए हैं. इन लोगों ने शोरूम प्रबंधन से सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने की मांग की है. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है.

Next Article

Exit mobile version