आइओसी तेल डिपो में तेल तस्कर गिरोह सक्रिय

सिलीगुड़ी : सिलीगुड़ी के नजदीक एनजेपी से सटे इंडियन ऑयल कॉरपोेरेशन (आइओसी) के डिपो में तेल तस्कर गिरोह एकबार फिर सक्रिय है. इसका खुलासा सिलीगुड़ी पुलिस कमिश्नरेट की डिडेक्टिव डिपार्टमेंट (डीडी) ने किया है. बीती रात को एक खुफिया सूचना के आधार पर डीडी के इंस्पेक्टर बीडी सरकार ने एनजेपी इलाके में छापामारी कर एक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 11, 2015 6:42 AM
सिलीगुड़ी : सिलीगुड़ी के नजदीक एनजेपी से सटे इंडियन ऑयल कॉरपोेरेशन (आइओसी) के डिपो में तेल तस्कर गिरोह एकबार फिर सक्रिय है. इसका खुलासा सिलीगुड़ी पुलिस कमिश्नरेट की डिडेक्टिव डिपार्टमेंट (डीडी) ने किया है. बीती रात को एक खुफिया सूचना के आधार पर डीडी के इंस्पेक्टर बीडी सरकार ने एनजेपी इलाके में छापामारी कर एक वाहन पर लदे तेल से भरे सात बड़े ड्रम बरामद किये. साथ ही दो अंतरराष्ट्रीय तस्करों को गिरफ्तार कर लिया गया और वाहन भी जब्त कर लिया गया.
इस छापामारी के बाद डीडी पुलिस ने यह खुलासा किया है कि इन तेलों को बांग्लादेश तस्करी किये जाने की योजना थी. डीडी के एसीपी तपन आलो मित्र ने बताया कि तस्करों की शिनाख्त प्रदीप दास व गौड़ दास के रुप में हुई है.
दोनों एनजेपी क्षेत्र के शांतिपाड़ा इलाके के रहनेवाले हैं. दोनों पेशेवर अपराधी हैं. इन लोगों ने इन तेलों के तेल टैंकर से चोरी की थी और बांग्लादेश की राजधानी ढाका तस्करी करने की योजना थी. उन्होंने बताया कि दोनों को लकड़ी तस्करी व अन्य कई अपराधिक मामलों में विभिन्न थानों की पुलिस व वन विभाग को काफी दिनों से तलाश थी.
श्री मित्र ने कहा कि चोरी के तेल को बांग्लादेश तस्करी करने के लिए यह गिरोह किस बोर्डर का इस्तेमाल करते, इनके तार किस अंतरराष्ट्रीय गिरोह के साथ जुड़ा है, तेल चोरी करने में इस गिरोह को कहीं आइओसी के कर्मचारियों का भी सहयोग प्राप्त है या नहीं इन सभी तथ्यों के खुलासे हेतु दोनों को अदालत से पुलिस रिमांड में लिया गया है.

Next Article

Exit mobile version