विधाननगर पुलिस कमिश्नरेट की साइबर शाखा ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया
कोलकाता : ऑनलाइन पुराना सामान बेचने के नाम कर धोखाधड़ी करने के आरोप में विधाननगर पुलिस कमिश्नरेट की साइबर शाखा ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया. तीनों के नाम रजत बोस, इमरान मंडल और सुमन पाल बताये गये हैं. पुलिस ने बुधवार की रात इन सभी को एयरपोर्ट थाने के गंगानगर और दोलतल्ला इलाके से अभियान चला कर गिरफ्तार किया.
पुलिस ने उनके पास से एक सीपीयू, एक लैपटॉप, एक सैमसंग गलैक्सी फोन, पेन डराइव, एक एक्सिस बैंक का पासबुक और उक्त बैंक का एटीएम कार्ड बरामद किया है. सभी आरोपियों को गुरुवार को विधाननगर एसीजेएम कोर्ट में पेश किया गया. कोर्ट ने सभी को पांच दिन की पुलिस हिरासत में रखने का निर्देश दिया.
पुलिस ने बताया कि तीनों ने ओलेक्स पर पुराना आइ फोन बेचने के लिए विज्ञापन डाला था. फोन की कीमत 35 हजार रुपये रखी गयी थी.
विज्ञापन पर उन्होंने मोबाइल खरीद की फरजी रसीद भी दिखायी थी. हरियाणा के महावीर सिंह नाम के एक व्यक्ति ने आइ फोन खरीदने के लिए उनके एकाउंट में 35 हजार रुपये डाल दिये. सेट भेजने की डीटीडीसी कूरियर की फरजी रसीद भी महावीर सिंह को भेज दी गयी, लेकिन काफी समय बीतने के बाद मोबाइल न मिलने पर उसने कूरियन सर्विस डीटीडीसी से संपर्क किया. जांच के बाद उसे बताया गया कि उसे फरजी रसीद दिखायी गयी है.
इसके बाद उसने गिरोह को पकड़ने के लिए विधाननगर पुलिस कमिश्नरेट की साइबर शाखा के पास शिकायत की. साइबर थाना की पुलिस ने जांच के बाद तीनों को गिरफ्तार किया. इस संबंध में साइबर शाखा की एडीसी शिवानी तिवारी ने बताया कि इन तीनों से पुलिस हिरासत में पूछताछ की जा रही है.