एफिडेविट के लिए अब लोगों को नहीं होगी परेशानी : एसडीओ

सिलीगुड़ी. एफिडेविट के लिए अब लोगों को परेशानी नहीं उठानी पड़ेगी. आवेदन एवं स्टाम्प वगैरह के लिए भी आवेदनकर्ताओं को लंबी कतारों में खड़ा नहीं रहना पड़ेगा. आवेदन प्रक्रिया का बुधवार से सरलीकरण कर दिया गया है. यह कहना है सिलीगुड़ी महकमा के नवनियुक्त एसडीओ राजनवीर सिंह कपूर का. उन्होंने बुधवार को अपने दफ्तर कैंपस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 17, 2015 6:52 AM
सिलीगुड़ी. एफिडेविट के लिए अब लोगों को परेशानी नहीं उठानी पड़ेगी. आवेदन एवं स्टाम्प वगैरह के लिए भी आवेदनकर्ताओं को लंबी कतारों में खड़ा नहीं रहना पड़ेगा. आवेदन प्रक्रिया का बुधवार से सरलीकरण कर दिया गया है. यह कहना है सिलीगुड़ी महकमा के नवनियुक्त एसडीओ राजनवीर सिंह कपूर का. उन्होंने बुधवार को अपने दफ्तर कैंपस सिलीगुड़ी कोर्ट में ही सरलीकरण के तहत गुब्बारे उड़ा कर ‘सुविधा’ प्रकल्प लांच किया.

उन्होंने बताया कि यह प्रकल्प राज्य सरकार का एक अति महत्त्वपूर्ण प्रकल्प है. साथ ही उन्होंने लोगों को एफिडेविट की जटिल प्रक्रिया के बगैर ही ‘सुविधा’ प्रकल्प के तहत काफी सरल तरीके से आवेदन करने की विस्तृत जानकारी दी.

श्री कपूर ने कहा कि अब एफिडेविट के लिए न तो आवेदन पत्र भरने की जरूरत है और न ही स्टांप वगैरह की. राज्य सरकार एवं एसडीओ की इस पहल को सिलीगुड़ी के अधिवक्ताओं ने सराहनीय कदम ठहराया. सिलीगुड़ी बार एसोसिएशन के अध्यक्ष सरेशु मित्रुका, सचिव चंदन दे व अन्य सबों ने धन्यवाद ज्ञापन किया.

Next Article

Exit mobile version