माटीगाड़ा गोलीकांड में वाम मोरचा की जीत: जीवेश सरकार

सिलीगुड़ी. सिलीगुड़ी महकमा परिषद चुनाव के मद्देनजर हुए माटीगाड़ा गोलीकांड में, पुलिस जांच में शक की सूई तृणमूल कांग्रेस की गुटबाजी की ओर घूमने के बाद वाम मोरचा में खुशी है. वाम मोरचा के दार्जिलिंग जिला संयोजक जीवेश सरकार ने शुक्रवार को जिला पार्टी मुख्यालय में मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि यह वाम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 19, 2015 7:49 AM

सिलीगुड़ी. सिलीगुड़ी महकमा परिषद चुनाव के मद्देनजर हुए माटीगाड़ा गोलीकांड में, पुलिस जांच में शक की सूई तृणमूल कांग्रेस की गुटबाजी की ओर घूमने के बाद वाम मोरचा में खुशी है. वाम मोरचा के दार्जिलिंग जिला संयोजक जीवेश सरकार ने शुक्रवार को जिला पार्टी मुख्यालय में मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि यह वाम मोरचा की जीत है.

पिछले दिनों अठारहखायी में कार ड्राइव करने के दौरान एक तृकां नेता पर चलायी गयी गोली पार्टी की आपसी गुटबाजी का नतीजा थी. जबकि इस घटना के लिए वाम मोरचा को जिम्मेदार ठहराते हुए तृकां, माटीगाड़ा पुलिस व सिलीगुड़ी मेट्रोपोलिटन के पुलिस आलाधिकारियों ने मंत्री गौतम देव की मौजूदगी में उसी रात अठारहखायी, बालासन कॉलोनी एवं अन्य क्षेत्रों में वाम नेताओं को चुन-चुन कर बेरहमी से पीटा था. साथ ही तीन माकपा समर्थकों को गिरफ्तार कर लिया था.

इस पर वाम मोरचा ने आंदोलन किया था और राज्य चुनाव आयोग से मंत्री, माटीगाड़ा पुलिस एवं अन्य पुलिस अधिकारियों द्वारा चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन करने की लिखित शिकायत की थी. इसी शिकायत पर चुनाव आयोग ने माटीगाड़ा पुलिस से घटना की विस्तृत रिपोर्ट सबूतों के साथ जल्द भेजने का लिखित निर्देश दिया है.

Next Article

Exit mobile version