पूरे देश में पेयजल आपूर्ति और सुदृढ़ करने के लिए कें द्र की ‘अमरुद’ प्रकल्प में सिलीगुड़ी को भी शामिल कर लिया गया है. सिलीगुड़ी नगर निगम में वाम बोर्ड के मेयर अशोक भट्टाचार्य ने यह जानकारी आज मीडिया को दी. श्री भट्टाचार्य ने कहा कि इस प्रकल्प के लिए निगम में वाम बोर्ड के गठन के बाद ही उन्होंने खुद राज्य सरकार से अपील कर कें द्र को प्रस्ताव भेजा था. इस प्रकल्प को पूरा करने के लिए कुल लागत का 50 फीसदी केंद्र, 20 फीसदी राज्य सरकार मुहैया करती है. बाकी रकम निगम एवं पीएचइ विभाग मिलकर पूरा करते हैं.
सूर्यकांत मिश्रा 28 को सिलीगुड़ी में
बंगाल विधानसभा में विरोधी दल के माकपा नेता सूर्यकांत मिश्रा आगामी 28 सितंबर को सिलीगुड़ी आ रहे हैं. इस दिन वह त्रिस्तरीय चुनाव के मद्देनजर वाम मोरचा की पहली चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे. यह जनसभा सिलीगुड़ी महकमा क्षेत्र के माटीगाड़ा प्रखंड अंतरगत अठारहखायी अंचल में करेंगे. यह जानकारी माकपा के वरिष्ठ नेता अशोक भट्टाचार्य ने आज प्रेस-वार्ता के दौरान मीडिया को दी. उन्होंने बताया कि वाम मोरचा के समर्थन में प्रचार करने के लिए केंद्रीय व प्रांतीय स्तर के कई वरिष्ठ नेता भी आयेंगे.
सुब्रत मुखर्जी पर अशोक का पलटवार
माकपा के वरिष्ठ नेता अशोक भट्टाचार्य ने राज्य के पंचायत व पीएचइ मंत्री सुब्रत मुखर्जी को भी आड़े हाथों लेते हुए पलटवार किया. उन्होंने मंत्री को अपने पद की गरिमा बचाये रखने की नसीहत दी. साथ ही वगैर जानकारी के तथ्यहीन बयानबाजी न करने की भी सलाह दी.
श्री भट्टाचार्य ने कहा कि गाजलडोबा पेयजल आपूर्ति प्रकल्प सिलीगुड़ी नगर निगम क्षेत्र के लिए ही है, न कि ग्राम पंचायत क्षेत्रों के लिए. वाम शासन में नगर विकास मंत्री रहते हुए मैंने इस प्रकल्प का प्रस्ताव दिया था. बाद में तृकां के सत्ता में आने के बाद इस प्रकल्प की शुरूआत हुई. इस प्रकल्प के तहत गाजलडोबा तीस्ता बैरेज से पानी को निगम क्षेत्र तक पहुंचाने हेतु फूलबाड़ी-01 व 02 इलाके में पाइपलाइन बिछायी गई. इसी वजह से केवल इसी दो ग्राम पंचायत क्षेत्र के लोगों को ही इस पेयजल की आपूर्ति की जा रही है.
श्री भट्टाचार्य ने सुब्रत मुखर्जी द्वारा रविवार को सिलीगुड़ी में किये गये टिप्पणी को चुनावी टिप्पणी करार दिया. उन्होंने कहा कि श्री मुखर्जी ने केवल ग्रामीण वोटों को प्रभावित करने के उद्देश्य से ही तथ्यहीन टिप्पणी की है. गाजलडोबा जल प्रकल्प केवल निगम क्षेत्र के लिए है न की ग्रामीण क्षेत्रों के लिए.