तृणमूल को हराओ, गांव बचाओ : अशोक

गांवों में बह रही है ‘लाल’ लहर महकमा परिषद पर वाम के दखल का दावा सिलीगुड़ी. सिलीगुड़ी महकमा परिषद के त्रिस्तरीय चुनाव की तारीख ज्यों-ज्यों नजदीक आ रही है, त्यों-त्यों राजनेताओं का अपने विरोधी पार्टियों पर चुनावी हमला तेज होता जा रहा है. सोमवार को माकपा के राज्य सचिव मंडली के सदस्य अशोक भट्टाचार्य ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 22, 2015 8:07 AM
गांवों में बह रही है ‘लाल’ लहर
महकमा परिषद पर वाम के दखल का दावा
सिलीगुड़ी. सिलीगुड़ी महकमा परिषद के त्रिस्तरीय चुनाव की तारीख ज्यों-ज्यों नजदीक आ रही है, त्यों-त्यों राजनेताओं का अपने विरोधी पार्टियों पर चुनावी हमला तेज होता जा रहा है.
सोमवार को माकपा के राज्य सचिव मंडली के सदस्य अशोक भट्टाचार्य ने तृकां को इस चुनाव में भी पटकनी देने के लिए ‘तृकां हराओ, ग्राम बचाओ’ की आवाज बुलंद की. श्री भट्टाचार्य ने तृकां के विरूद्ध यह ऐलान आज सिलीगुड़ी के हिलकार्ट रोड स्थित जिला पार्टी मुख्यालय अनिल विश्वास भवन में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान मीडिया के सामने किया.
उन्होंने कहा कि इस त्रिस्तरीय चुनाव में किसी भी कीमत पर तृकां को जीतने नहीं दिया जायेगा. वैसे भी इस बार गांव-गांव में ‘लाल’ लहर है. ग्रामीणों में भी तृकां के प्रति आक्रोश एवं वाम मोरचा के प्रति विश्वास बढ़ा है. ग्रामीण एकमात्र वाम मोरचा को ही अपने साथ देख रहे हैं.
श्री भट्टाचार्य ने सिलीगुड़ी महकमा परिषद के सभी नौ सीटोंे पर वाम के कब्जे का दावा किया. उन्होंने कहा कि इस चुनाव में वाम मोरचा को जीतने सेे कोई नहीं रोक सकता. तृकां चाहे कितना भी जीतने का दावा करे, एक सीट भी उन्हें नहीं मिलेगी. सिलीगुड़ी नगर निगम चुनाव का नतीजा एक बार फिर इस त्रिस्तरीय चुनाव में वाम मोरचा दोहरायेगी.

Next Article

Exit mobile version