सिलीगुड़ी: पुलिस का काम संरक्षण देना है, लेकिन पुलिस पर ही यौन शोषण जैसा जघन्य अपराध सामने आया है. यह आरोप एनजेपी, पाइप लाइन की रहने वाली तलाकशुदा सुष्मिता मंडल(काल्पिनक नाम) ने लगाया है. सुष्मिता ने बताया कि प्रधान नगर थाना का आइसी भास्कर विश्वास तीन साल से मेरे साथ रह रहा है. मैं हाकीमपाड़ा, स्वामी मोड़ स्थित फ्लैट में उसके साथ पिछले एक साल से रह रही हूं.
वह पिछले तीन साल से कह रह रहा है कि मुझसे विवाह कर लेगा. लेकिन आज तक उसने मुझसे शादी नहीं की. मैं जब उसके संपर्क में आयी, तब वह तलाकशुदा नहीं था. लेकिन उसने कहा कि मैं भी तलाकशुदा हूं. वैसे बाद में पता चला की उसने अपनी पहली पत्नी से तलाक ले लिया है.
मुझे उसके साथ रहकर पता चला कि वह चरित्रहीन है. उसका सिंगिंग बार की महिलाओं के साथ संबंध है. वह खूब शराब पीता है. सुस्मिता ने बताया कि मैं सिलीगुड़ी थाना गयी थी लेकिन मेरी प्राथमिकी नहीं ली गयी. मैंने पुलिस आयुक्त के जयरमण, महिला आयोगा, एपीडीआर और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से गुहार लगायी है. एसआई के खिलाफ मैं अंतिम श्वांस तक लरूंगी.
मेरे दो बच्चे है, मैंने इस आदमी पर विश्वास किया. पर इसने मेरी जिंदगी बरवाद कर दिया. इसे कड़ी सजा मिलनी चाहिए. वहीं दूसरी ओर भास्कर विश्वास का कहना है कि इस महिला के साथ मेरा शारीरिक संबंध नहीं. यह सिर्फ मेरी दोस्त है. इसके बच्चे मुझे मामा कहते थे. सुस्मिता से पूछे जाने पर कि आखिर उसके बच्चे उसके पुरूष मित्र को मामा क्यों कहते थे? सुस्मिता ने बताया कि मैंने ही मामा कहने का कहा, कारण कि अभी तक इसने मुझसे शादी नहीं की थी. इसने मेरा साथ जो किया, उसके कई प्रमाण है. मैं चाहती हूं,इसे कठोर सजा मिले.