14.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रणक्षेत्र में तब्दील हुआ मालदा

मालदा: इलाके में राजनीतिक वर्चस्व कायम रखने को लेकर तृणमूल कांग्रेस व माकपा के बीच हुए संघर्ष में सात व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गये. गोली व बमबारी से पांच तृणमूल कार्यकर्ता जख्मी हो गये. बम व हांसुआ के बार से बाखराबाद ग्राम पंचायत के माकपा दल के सदस्य जयचांद सिंह (35) व उनके […]

मालदा: इलाके में राजनीतिक वर्चस्व कायम रखने को लेकर तृणमूल कांग्रेस व माकपा के बीच हुए संघर्ष में सात व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गये. गोली व बमबारी से पांच तृणमूल कार्यकर्ता जख्मी हो गये. बम व हांसुआ के बार से बाखराबाद ग्राम पंचायत के माकपा दल के सदस्य जयचांद सिंह (35) व उनके भाई पालु सिंह गंभीर रू प से जख्मी हो गये.

मंगलवार की रात साढ़े नौ बजे के आसपास टीएमसी कार्यकर्ताओं पर पहला हमला मालदा शहर से 43 किलोमीटर दूर वैष्णवनगर थाना के कुंभिरा बाजार में हुआ. इसके बाद रात 11 बजे के आसपास कुंभीरा बाजार से तीन किलोमीटर दूर बाखराबाद ग्राम पंचायत के माकपा सदस्य जयचांद सिंह के घुनटोला गांव के घर में भी हमला हुआ. पुलिस सूत्रों के अनुसार टीएमसी कार्यकर्ता शिशिर प्रामाणिक व दिलीप मंडल के दाहिने पैरों पर गोली लगी है. बमबारी में मिठुन सिंह के दाहिने हाथ कट गया है. बाकी दोनों टीएमसी कार्यकर्ता गजेन सिंह व बोचन सिंह के कंधे, सिर पर धारदार हथियार से बार किया गया है.

पांच घायलों को मालदा मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में भरती कराया गया है. दूसरी ओर माकपा के ग्राम पंचायत सदस्य जयचांद सिंह व उनके भाई पालु सिंह को बाखराबाद ग्रामीण अस्पताल में इलाज करवाया जा रहा है. घायल टीएमसी कार्यकर्ता दिलीप मंडल ने कहा कि वे लोग पहले माकपा में थे. पंचायत चुनाव के पहले उनलोगों ने माकपा छोड़ दिया था और टीएमसी में शामिल हो गये थे. तभी से माकपा की ओर से उन्हें जानलेवा धमकी दी जा रही थी. दशमी के दिन कुंभीरा मैदान में मेला लगा था. उस दौरान वे लोग एक चाय की दुकान में अड्डा मार रहे थे. तभी माकपा समर्थित 50 से 60 सशस्त्र अपराधियों ने उनपर हमला बोल दिया. माकपा के 25 नेता व कार्यकर्ताओं के खिलाफ वैष्णवनगर थाने में शिकायत दर्ज करायी गयी है.

दूसरी ओर टीएमसी कार्यकर्ताओं पर हमले की खबर फैलते ही घनुटोला गांव में माकपा के ग्राम पंचायत सदस्य के घर में टीएसमी समर्थित अपराधियों द्वारा हमला किये जाने का आरोप लगाया गया है. स्थानीय ग्राम पंचायत के माकपा सदस्य सुवोध प्रामाणिक ने कहा कि तृणमूल की ओर से उनके भाई जयचांद सिंह पर हमला किया गया. भाई को बचाने गये पालु सिंह पर भी तृणमूल समर्थित बदमाशों द्वारा हथियार से बार किया गया. मालदा पुलिस अधीक्षक कल्याण मुखर्जी ने कहा कि संघर्ष में माकपा व टीएमसी के सात लोग जख्मी हुए हैं. संघर्ष किस बात पर हुआ पुलिस इसकी जांच कर रही है. दोषियों को गिरफ्तार किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें