कांग्रेस को जीताने में युवा कार्यकर्ताओं ने भी झोंकी ताकत
सिलीगुड़ी: सिलीगुड़ी महकमा परिषद के त्रिस्तरीय चुनाव में कांग्रेस को जीताने के लिए युवा कार्यकर्ताओं ने भी पूरी ताकत झोंक दी है. कांग्रेस की श्रमिक संगठन इंटक के युवा कार्यकर्ताओं की ओर से माटीगाड़ा-01, 02 नंबर ग्राम पंचायत क्षेत्र में अपने उम्मीदवारों के समर्थन में विशाल पदयात्रा निकाली गयी. यह पदयात्रा युथ इंटक के बंगाल […]
सिलीगुड़ी: सिलीगुड़ी महकमा परिषद के त्रिस्तरीय चुनाव में कांग्रेस को जीताने के लिए युवा कार्यकर्ताओं ने भी पूरी ताकत झोंक दी है. कांग्रेस की श्रमिक संगठन इंटक के युवा कार्यकर्ताओं की ओर से माटीगाड़ा-01, 02 नंबर ग्राम पंचायत क्षेत्र में अपने उम्मीदवारों के समर्थन में विशाल पदयात्रा निकाली गयी.
यह पदयात्रा युथ इंटक के बंगाल प्रांत के महासचिव संपा दास के नेतृत्व में स्थानीय खपरैल मोेड़ से शुरु हुई और पूरे पंचायत क्षेत्र का भ्रमण किया. इस दौरान युवा कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस के सभी उम्मीदवारों को अपना बहुमूल्य वोट देने के लिए ग्रामीण मतदाताओं से अपील की. पदयात्रा में प्रांतीय सचिव पार्थ सेनगुप्त, महिला कांग्रेस की प्रांतीय महासचिव बरनाली दे के अलावा भारी तादाद में युवा नेता, कार्यकर्ता व ग्रामीण समर्थक शामिल हुए.