21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महकमा परिषद चुनाव प्रचार अंतिम दौर में

सिलीगुड़ी. सिलीगुड़ी महकमा परिषद चुनाव को लेकर चुनाव प्रचार अंतिम दौर में है. चुनाव लड़ रही सभी चारों प्रमुख राजनीतिक पार्टियों ने चुनाव प्रचार में अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. वाम मोरचा, तृणमूल, कांग्रेस तथा भाजपा के तमाम आला नेता सुबह से लेकर देर रात तक चुनाव प्रचार में लगे हुए हैं.बड़े-बड़े नेताओं का […]

सिलीगुड़ी. सिलीगुड़ी महकमा परिषद चुनाव को लेकर चुनाव प्रचार अंतिम दौर में है. चुनाव लड़ रही सभी चारों प्रमुख राजनीतिक पार्टियों ने चुनाव प्रचार में अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. वाम मोरचा, तृणमूल, कांग्रेस तथा भाजपा के तमाम आला नेता सुबह से लेकर देर रात तक चुनाव प्रचार में लगे हुए हैं.बड़े-बड़े नेताओं का आना भी जारी है. इसी क्रम में दार्जिलिंग के सांसद एसएस अहलुवालिया ने सिलीगुड़ी महकमा परिषद के विभिन्न इलाकों में भाजपा उम्मीदवारों के समर्थन में चुनाव प्रचार किया. उन्होंने कई जनसभाएं संबोधित की.

जनसभाओं को संबोधित करते हुए श्री अहलुवालिया ने ग्रामीण इलाकों में पूर्ववर्ती सरकारों द्वारा कोई काम नहीं करने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि पहले वाम मोरचा और अब तृणमूल कांग्रेस सरकार ने भी ग्रामीण इलाकों की उपेक्षा की. उन्होंने उम्मीद जाहिर करते हुए कहा कि सिलीगुड़ी महकमा परिषद चुनाव में भाजपा शानदार प्रदर्शन करेगी. तृणमूल कांग्रेस की ओर से भी कई बड़े आला नेता चुनाव प्रचार में लगे हुए हैं. उत्तर बंगाल विकास मंत्री गौतम देव तृणमूल उम्मीदवारों के समर्थन में चुनाव प्रचार में दिन रात एक कर रहे हैैं. वह हर दिन ही सुबह से लेकर शाम तक चुनाव प्रचार जुटे रहते हैं. आज भी उन्होंने कई इलाकों में जनसभा की. माकपा की ओर से रायगंज के सांसद मोहम्मद सलीम ने वाम मोरचा उम्मीदवारों के लिए चुनाव प्रचार किया.

इस बीच, महकमा परिषद चुनाव को लेकर कई स्थानों पर संघर्ष की भी घटना घटी है. नक्सलाबाड़ी के ताराबाड़ी में गणेश विश्वकर्मा नामक एक तृणमूल समर्थक के साथ मारपीट की घटना घटी है. माकपा समर्थकों पर इसका आरोप लगा है. बाद में आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर नक्सबाड़ी थाने का घेराव भी किया गया. खोरीबाड़ी इलके में भी माकपा तथा तृणमूल समर्थकों के बीच संघर्ष की घटना घटी है. खोरीबाड़ी इलाके में भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें