युवा कांग्रेस ने पुलिस कमिश्नर को दिया ज्ञापन
सिलीगुड़ी. सिलीगुड़ी महकमा परिषद तथा त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव निश्पक्ष रूप से कराने की मांग को लेकर आज पश्चिम बंगाल प्रदेश युवा कांग्रेस की ओर से आज सिलीगुड़ी के पुलिस कमिश्नर मनोज वर्मा को एक ज्ञापन दिया गया.संगठन के प्रदेश अध्यक्ष अरिन्दम भट्टाचार्य के नेतृत्व में संगठन के सदस्य पुलिस कमिश्नर के कार्यालय गए और उन्हें […]
सिलीगुड़ी. सिलीगुड़ी महकमा परिषद तथा त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव निश्पक्ष रूप से कराने की मांग को लेकर आज पश्चिम बंगाल प्रदेश युवा कांग्रेस की ओर से आज सिलीगुड़ी के पुलिस कमिश्नर मनोज वर्मा को एक ज्ञापन दिया गया.संगठन के प्रदेश अध्यक्ष अरिन्दम भट्टाचार्य के नेतृत्व में संगठन के सदस्य पुलिस कमिश्नर के कार्यालय गए और उन्हें एक ज्ञापन दिया.
ज्ञापन में कहा गया है कि तीन अक्टूबर को सिलीगुड़ी महकमा परिषद का चुनाव होना है और इसमें सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस की ओर से गड़बड़ी फैलाइ जा सकती है.चुनाव शांतिपूर्ण और निश्पक्ष तरीके से हो सके इसके लिए पुलिस को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था करने की आवश्यकता है.ज्ञापन में आरोप लगाया गया है कि पंचायत चुनाव लड़ रहे कांग्रेस उम्मीदवारों को तृणमूल कांग्रेस की ओर से धमकियां दी जा रही है.इसके अलावा उनके परिवार वालों को भी डराया धमकाया जा रहा है.
ज्ञापन में आगे आरोप लगाया है कि राज्य की सत्तारूढ़ पार्टी लोकतांत्रिक प्रक्रिया को पूरी तरह से ध्वस्त कर विरोधियो को कुचलना चाहती है.ज्ञापन में शांतिपूर्ण और निश्पक्ष चुनाव कराने के लिए पुलिस से सभी उपाय किए जाने की मांग की गयी है.इस अवसर पर संगठन के अन्य नेता अनिरूद्घ सिंह चौहान तथा प्रशांत सिंहल आदि भी उपस्थित थे.ज्ञापन की एक कॉपी एएसपी को भी दी गयी है.