21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बागडोगरा पंचायत में 40 लाख का घोटाला

सिलीगुड़ी. सिलीगुड़ी महकमा परिषद चुनाव मतदान के बस कुछ ही दिन बचे हैं. तीन अक्टूबर को सिलीगुड़ी महकमा परिषद पंचायत समिति एवं ग्राम पंचायत का चुनाव होना है. इस चुनाव के लिए ग्रामीण इलाकों में विभिन्न राजनीतिक दलों द्वारा जमकर चुनाव प्रचार किया जा रहा है. आज बृहस्पतिवार को चुनाव प्रचार का अंतिम दिन है. […]

सिलीगुड़ी. सिलीगुड़ी महकमा परिषद चुनाव मतदान के बस कुछ ही दिन बचे हैं. तीन अक्टूबर को सिलीगुड़ी महकमा परिषद पंचायत समिति एवं ग्राम पंचायत का चुनाव होना है. इस चुनाव के लिए ग्रामीण इलाकों में विभिन्न राजनीतिक दलों द्वारा जमकर चुनाव प्रचार किया जा रहा है. आज बृहस्पतिवार को चुनाव प्रचार का अंतिम दिन है.

मतदान की तिथि से ठीक पहले कांग्रेस ने बागडोगरा ग्राम पंचायत के प्रधान पर 40 लाख रुपये के घोटाले का आरोप लगाया है. कांग्रेस नेता मानस भुइयां ने यह आरोप लगाते हुए कहा कि राज्य की वर्तमान तृणमूल कांग्रेस सरकार के शासनकाल में विकास के काम कम, अपितु घोटाले अधिक हो रहे हैं. इसी क्रम में यह 40 लाख रुपये का घोटाला भी शामिल है. श्री भुइयां ने आरोप लगाते हुए कहा कि 100 दिन रोजगार योजना के तहत बड़े पैमाने पर रुपयों की हेराफेरी की गई है. कांग्रेस की ओर से इस मामले की जांच के लिए अदालत में मामला दायर किया जायेगा. माटीगाड़ा-नक्सलबाड़ी क्षेत्र के विधायक तथा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष शंकर मालाकार को उन्होंने मुकदमा दायर कराने का निर्देश दिया है.

श्री भुइयां ने आरोप लगाते हुए कहा कि राज्य में सत्ता बदलने के बाद भी व्यवस्था में कोई बदलाव नहीं हुआ. उल्टे स्थिति बिगड़ गई है. एक पर एक घोटाले हो रहे हैं. घोटाले के मामले में तृणमूल कांग्रेस के नेताओं ने पूर्ववर्ती वामो सरकार को भी पीछे छोड़ दिया है. राज्य में सिर्फ विकास की बातें हो रही है, विकास का कोई काम नहीं हो रहा है. उत्तर बंगाल की तो पूरी तरह से उपेक्षा की गई है. सिलीगुड़ी में विकास के नाम पर सिर्फ उत्तर बंगाल विकास मंत्रालय तथा उत्तरकन्या का गठन हुआ है. मूलभूत ढांचागत सुविधाओं की विकास की कोशिश राज्य सरकार की ओर से नहीं की गई. उन्होंने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर भी तीखा हमला किया. श्री भुइयां ने कहा कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी सहित तृणमूल कांग्रेस के तमाम नेता किसी न किसी तरीके से सत्ता पर कब्जा करना चाहते हैं.

यही वजह है कि पुलिस और प्रशासन का उपयोग भी तृणमूल के नेता अपने फायदे के लिए कर रहे हैं. राज्य में पुलिस अधिकारी तृणमूल कांग्रेस के नेताओं के इशारे पर काम रहे हैं. श्री भुइयां ने सिलीगुड़ी के पुलिस कमिश्नर मनोज वर्मा की भी जमकर आलोचना की. उन्होंने कहा कि मनोज वर्मा दक्षिण बंगाल में रहकर माओवादियों का दमन कर सिलीगुड़ी आये हुए हैं. यहां भी उनके काम करने का तौर तरीका माओवादियों के दमन करने जैसा ही है. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि पुलिस कमिश्नर तृणमूल नेताओं के इशारे पर विरोधियों की आवाज दबा रहे हैं. खोरीबाड़ी में एक कांग्रेस समर्थक महिला शिवानी वर्मन के साथ पुलिस द्वारा अत्याचार करने का आरोप भी श्री भुइयां ने लगाया. उन्होंने कहा कि तृणमूल नेताओं के कहने पर पुलिस कमिश्नर मनोज वर्मा ने शिवानी वर्मन को रात के अंधेरे में गिरफ्तार करवाया. वगैर किसी महिला पुलिस के शिवानी वर्मन की गिरफ्तारी की गई.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें