ट्रैफिक व्यवस्था सुधारने पर विशेष जोर
सिलीगुड़ी: शहर के ट्रैफिक व्यवस्था और भी दुरूस्त करने पर विशेष जोर दिया जा रहा हैं. गली,चौराहों पर ट्रैफिक पुलिस की संख्या बढ़ा दी गयी हैं. उक्त बाते सिलीगुड़ी ट्रैफिक पुलिस के एडीसीपी अमित सिंह ने कहीं. उन्होंने कहा कि यहीं नहीं ट्रैफिक नियम के अनुसार नहीं चलने वालों पर भी कार्रवाई की जायेगी. उन्होंने […]
सिलीगुड़ी: शहर के ट्रैफिक व्यवस्था और भी दुरूस्त करने पर विशेष जोर दिया जा रहा हैं. गली,चौराहों पर ट्रैफिक पुलिस की संख्या बढ़ा दी गयी हैं. उक्त बाते सिलीगुड़ी ट्रैफिक पुलिस के एडीसीपी अमित सिंह ने कहीं.
उन्होंने कहा कि यहीं नहीं ट्रैफिक नियम के अनुसार नहीं चलने वालों पर भी कार्रवाई की जायेगी. उन्होंने कहा कि कार चालाने वालों के लिए सीट बेल्ट व बाइक चलाने वालों के लिए हेलमेट अनिवार्य कर दिया गया हैं. यदि बिना सीट बेल्ट लगाये कार चलाते हुए पकड़े गये तो उनपर कार्रवाई की जायेगी.
साथ ही उन्होंने कहा कि ट्रैफिक पुलिस को निर्देश दिया गया है कि किसी प्रकार का सड़क पर वाहन चलाते समय लापरवाही बरतने वालों को किसी हाल में बक्शा नहीं जाये.