अब देव प्रसाद के तृणमूल में जाने की चरचा

अलीपुरद्वार : अलीपुरद्वार के कांग्रेस विधायक देव प्रसाद राय एवं राज्य के शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी द्वारा एक दूसरे की प्रशंशा करने के बाद जिला कांग्रेस में हड़कंप है.कइ लोग तो श्री राय के तृणमूल में शामिल होने की भी आशंका जता रहे हैं.कांग्रेस के तमाम बड़े नेता इस घटनाक्रम को लेकर मंथन करने में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 4, 2015 7:08 AM
अलीपुरद्वार : अलीपुरद्वार के कांग्रेस विधायक देव प्रसाद राय एवं राज्य के शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी द्वारा एक दूसरे की प्रशंशा करने के बाद जिला कांग्रेस में हड़कंप है.कइ लोग तो श्री राय के तृणमूल में शामिल होने की भी आशंका जता रहे हैं.कांग्रेस के तमाम बड़े नेता इस घटनाक्रम को लेकर मंथन करने में लगे हैं.गौरतलब है कि राज्य के शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी अलीपुरद्वार के सोनापुर में नवनिर्मित पियूषकांति मुखर्जी कॉलेज के अस्थायी भवन का उद्घाटन व स्थायी भवन के शिलान्यास कार्यक्रम में पहुंचे थे.
दूसरी ओर इस कार्यक्रम में अलीपुरद्वार के कांग्रेस विधायक देव प्रसाद राय भी उपस्थित थे. विधायक ने अपने भाषण में शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी व राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी द्वारा किए गए विकास कार्यों की जमकर प्रशंसा की एवं धन्यवाद भी दिया. दूसरी ओर पार्थ चटर्जी ने विधायक की काफी सराहना की और कहा कि विकास कार्य करने वालों के साथ खड़ा होने में वह पार्टी नहीं देखते.
पत्रकारों को संबोधित करते हुए पार्थ चटर्जी कहा था कि राज्य की मुख्यमंत्री के विकास कार्यों में योगदान करने के लिए उदयन गुहा तृणमूल में शामिल हुए हैं.इसी तरह कइ और भी नेता ममता बनर्जी से प्रभावित होकर तृणमूल कांग्रेस में शामिल होना चाहते हैं.ऐसे नताओं को उनकी पार्टी में स्वागत है. इस विषय पर कांग्रेस विधायक ने मंच पर दिए भाषण का गलत अर्थ निकालने की बात कह कर अपनी सफाइ दी है.उनका कहना है कि कांग्रेस छोड़कर जाने का कोइ सवाल नहीं है.
इस विषय पर कांग्रेस के जिला महासचिव विश्वरंजन सरकार ने बताया कि देव प्रसाद राय कांग्रेस के विधायक जरूर हैं लेकिन वह तृणमूल कांग्रेस के प्रवक्ता की तरह काम कर रहे हैं.
उन्हें इस तरह की बयानबाजी कर पार्टी का मनोबल को नीचे गिराने का कोई अधिकार नहीं है. उल्लेखनीय है कि उदयन गुहा फॉरवर्ड ब्लॉक छोड़कर तृंका में शामिल हुए हैं. इससे पहले नागराकाटा के विधायक जोसेफ मुंडा भी कई बार सत्ताधारी तृणमूल कांग्रेस व राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की प्रसंशा कर चुके हैं.इतना ही नहीं वह तृणमूल कांग्रेस नेता और उत्तर बंगाल विकास मंत्री गौतम देव के साथ कइ बार बैठक भी कर चुके हैं.
गोतम देव ने जोसेफ मुंडा को तृणमूल दल में शामिल होने का न्योता भी दिया है. हालांकि कि जोसेफ मुंडा अभी तक तृणमूल में शामिल नहीं हुए हैं.ऐसे उनके तृणमूल में शामिल होने की राजनीतिक महलों में जोर शोर से चरचा है. इसी समीकरण के तहत विभिन्न रानीतिक पंडितों का मानना है कि ममता बनर्जी के घनिष्ट समझे जाने वाले देव प्रसाद राय भी कहीं तृणमूल में जाने की जुगाड़ में तो नहीं हैं.अब देखना है आगे क्या होता है.

Next Article

Exit mobile version