19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पंचायत चुनाव में तृणमूल का हारना तय

सिलीगुड़ी: रवींद्र नाथ ठाकुर की एक कृति है ‘मालिनी’. जो स्वयं को देवी समझने का भ्रम पालती थी. अंत तक उसकी सारी कोशिशे उसे देवी नहीं बनायी. मानव की सुंदरता मानव होने में है. मालिनी की तरह मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का हाल है. वह स्वयं को देवी समझती है. वह चित्रकला में पारंगत है. राजनीति […]

सिलीगुड़ी: रवींद्र नाथ ठाकुर की एक कृति है ‘मालिनी’. जो स्वयं को देवी समझने का भ्रम पालती थी. अंत तक उसकी सारी कोशिशे उसे देवी नहीं बनायी. मानव की सुंदरता मानव होने में है. मालिनी की तरह मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का हाल है.

वह स्वयं को देवी समझती है. वह चित्रकला में पारंगत है. राजनीति में महारत है. कानून का ज्ञान है. लेकिन फिर भी बंगाल कंगाल है. पंचायत चुनाव में हारना तय है. कांग्रेस का साथ पाकर ही वह इस पद है. उन्हें भूलना नहीं चाहिए. मुख्यमंत्री की शह पाकर पंचायत मंत्री ने कोर्ट के आदेश को भी चुनौती दे डाली.

और अब चली है, केंद्र सरकार को गिराने. उनका सपना कभी पूरा नहीं होगा. यह कहना है कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप भट्टाचार्य का. उन्होंने कहा कि कर्नाटक में जिस तरह कांग्रेस जीती है, आगे भी जीतेगी. चिटफंड के खिलाफ उनकी कार्रवायी धोखा है. जनता को ठगा जा रहा है. जिसने पैसा खाया, वह कैसे निष्पक्ष जांच करवा पायेगी. युवा प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सौमिक हुसैन ने कहा कि 21 जुलाई को शहीद दिवस, शहीद दिवस की तरह होगा. शहीद दिवस पर जिसतरह तृणमूल कांग्रेस नाचने-गोन का कार्यक्रम पिछले साल किया था, उसकी हम निंदा करते है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें