डीपूपाड़ा में 26 हजार नकदी की चोरी

रेलपार (आसनसोल): आसनसोल उत्तर थाना अंतर्गत रेलपार के डीपू पाड़ा दुर्गा मंदिर के निकट एक आवास में घुस कर चोरों ने अलमारी से 26 हजार रुपये नकद चोरी कर ली. सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची. घटना के वक्त आवास में कोई नहीं था. जानकारी के अनुसार सपन बनर्जी अपनी पत्नी जयंती बनर्जी के साथ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:36 PM

रेलपार (आसनसोल): आसनसोल उत्तर थाना अंतर्गत रेलपार के डीपू पाड़ा दुर्गा मंदिर के निकट एक आवास में घुस कर चोरों ने अलमारी से 26 हजार रुपये नकद चोरी कर ली. सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची. घटना के वक्त आवास में कोई नहीं था.

जानकारी के अनुसार सपन बनर्जी अपनी पत्नी जयंती बनर्जी के साथ कोलकाता के भांगड़ अस्पताल इलाज के लिए गये थे. उन्होंने आवास की चाबी पड़ोस के निवासी बबली दे को दे रखा था. शनिवार की रात चोरों ने छत पर चढ़ने के बाद दरवाजे का ताला तोड़ कर कमरे में प्रवेश किया.

इसके बाद अलमीरा का लॉक तोड़ कर नगद राशि चुरा ली. सुबह पड़ोसियों को इसकी भनक लगने के बाद इसकी सूचना सपन बनर्जी को दी. श्री बनर्जी ने बताया कि उनकी अलमारी में 26 हजार रुपये नकद थे. पुलिस भी मौके पर पहुंची. पुलिस ने जांच पड़ताल की. निवासियों का कहना है कि अपराधियों की गतिविधियां काफी बढ़ गयी है. वे पुलिस निष्क्रियता का लाभ उठा रहे हैं.

Next Article

Exit mobile version