पत्रकारों पर हमले के विरोध में रैली
सिलीगुड़ी. उप चुनाव में पत्रकारों पर हुए हमले की घटना के विरोध उत्तर बंगाल में भी विभिनन स्थानों पर पत्रकारों द्वारा विरोध प्रदर्श न का दौर जारी है.इसके अलावा राजनैतिक दल भी विरोध प्रदर्शन कर रहे.... हैं.सिलीगुड़ी,मालदा,कालियागंज,जलपाईगुड़ी,रायगंज आदि स्थानों पर पत्रकारों ने प्रदर्शन किया.इसबीच आज सोमवार को वाम मोरचा ने जलपाईगुड़ी जिला पुलिस अधीक्षक व […]
सिलीगुड़ी. उप चुनाव में पत्रकारों पर हुए हमले की घटना के विरोध उत्तर बंगाल में भी विभिनन स्थानों पर पत्रकारों द्वारा विरोध प्रदर्श न का दौर जारी है.इसके अलावा राजनैतिक दल भी विरोध प्रदर्शन कर रहे.
हैं.सिलीगुड़ी,मालदा,कालियागंज,जलपाईगुड़ी,रायगंज आदि स्थानों पर पत्रकारों ने प्रदर्शन किया.इसबीच आज सोमवार को वाम मोरचा ने जलपाईगुड़ी जिला पुलिस अधीक्षक व जिला शासक कार्यालय का घेराव कर ज्ञापन सौंपा. जलपाईगुड़ी वाम मोरचा की ओर से गत शनिवार को उप चुनाव के दौरान पत्रकारों पर राज्य के सत्ताधारी दल के बदमाशों द्वारा किए गए हमले के विरोध में पुलिस अधीक्षक व जिला शासक को ज्ञापन सौंपा गया.
उल्लेखनीय है कि लालबाजार इलाके में वामो के उपर हुए पुलिस लाठीचार्ज की घटना के विरोध में एवं वामो कार्यकर्ताओं पर मिथ्या मामला दर्ज करने एवं बिजली के मूल्य में वृद्धि सहित कइ मांगों पर आज का यह आंदोलन किया गया. जिला वाम मोरचा के उपाध्यक्ष गोविंद राय ने बताया कि पत्रकारों पर हुए हमले एवं लालबाजार की घटनाओं में जुड़े पुलिस कर्मियों की गिरफ्तारी की मांग भी पुलिस अधीक्षक व जिला शासक के समक्ष रखी गई.इधर,प्रेस क्लब ऑफ नॉर्थ बंगाल की ओर से मनोज साह ने बताय है कि पत्रकारों पर हमले की घटना निंदनीय है और दोषियों को पकड़ने की मांग को लेकर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को चिट्ठी दी गयी है.आज मालदा में भी पत्रकार सड़का पर उतरे और प्रदर्शन किया.मालदा के प्रशासनिक भवन के सामने से 100 से भी अधिक पत्रकारों ने रैली निकाली.स्थानीय लोगों ने भी पत्रकारों का साथ दिया.
