सिलीगुड़ी: धन, वैभव, सुख, समृद्धि की देवी मां लक्ष्मी की पूजा बंगाली समुदाय की ओर से शुक्रवार को पूरे धूम-धाम से मनाया गया. पांच फल, फूल, नारियल का लड्डू, धान आदि सामग्री से मां लक्खी की पूजा की गयी. बंगाली परिवार में अल्पना का विशेष महत्व होता है.
आज की पीढ़ी भी इस हुनर में सिद्धहस्त है, इसका पता घर -आंगन में बने चावल और रंगीन अल्पना से पता चल रहा था. शाम होते हुये रिस्तेदारों और पड़ोसियों का आना शुरू हो गया. बंगाली परिवार के लिए यह दीपावली से कम नहीं.
घरों में दीप और बच्चों के हाथों में फूलझरी देखकर इसका प्रमाण दे रहे थे. लोगों ने पारंपरिक पोशाक पहनकर अपनी संस्कृति और परंपरा का परिचय दिया. मेयर गंगोत्री दत्ता ने लाल पार साड़ी पहनकर लक्खी पूजा मनाया. उन्होंने बताया कि हम भले ही आज हाइटेक युग में जी रहे है. लेकिन यह उत्सव हमें ऊर्जा देती है.