पंचायत चुनावों में मिली भारी जीत, विपक्ष ने गड़बड़ी का लगाया आरोप मालदा में तृणमूल बम बम

मालदा. पंचायत चुनाव के दौरान गड़बड़ी करने के विरोधियों के आरापो का प्रमाण मतदान के परिणाम से मिल गया. मालदा के आठ ग्राम पंचायत एवं चार पंचायत समिती के उप चुनाव में राज्य में सत्ताधारी तृणमूल कांग्रेस को पांच सीटें मिली है. ग्राम पंचायत की आठ सीटों में से तृणमूल कांग्रेस को तीन व पंचायत […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 8, 2015 7:25 AM

मालदा. पंचायत चुनाव के दौरान गड़बड़ी करने के विरोधियों के आरापो का प्रमाण मतदान के परिणाम से मिल गया. मालदा के आठ ग्राम पंचायत एवं चार पंचायत समिती के उप चुनाव में राज्य में सत्ताधारी तृणमूल कांग्रेस को पांच सीटें मिली है. ग्राम पंचायत की आठ सीटों में से तृणमूल कांग्रेस को तीन व पंचायत समिति की चार सीटों में से तृणमूल कांग्रेस को दो सीटों पर विजय मिली है.

अन्य राजनीतिक दलों में से वामफं्रट क े खाते में तीन सीटें एवं कांग्रेस क ी झोली में दो ग्राम पंचायत की सीटें गिरी है. पंचायत समिति में वामो को एक भी सीट हासिल नहीं हुई.वामो के कब्जे वाली वामनगोला ब्लॉक की जगदला सीट को भी टीएमसी ने छीन ली है.चार पंचायत समिति के उप चुनाव में कांग्रेस व भाजपा ने भी एक-एक सीट हासिल की है. वामनगोला के जगदल ग्राम पंचायत के 16 नंबर सीट को तृणमूल कांग्रेस ने वामो से छीन लिया है जबकि गाजल पंचायत समिति के 12 नंबर सीट पर भाजपा ने अपना कब्जा बरकरार रखा है.

गौरतलब है कि पिछली बार यहां अंतिम समय में चुनाव स्थगित कर दी गयी थी. मतदान के कुछ दिन पहले ही भाजपा उम्मीदवार क ी हत्या कर दी गई थी.

दूसरी ओर मानिकचक के उत्तर चंडीपुर पंचायत समिति के चार नंबर सीट पर तृणमूल की हार हुयी है. राज्य की मंत्री सावित्री मित्र के नाम से पहचाना जाने वाले इस इलाके में कांग्रेस के उम्मीदवार विजयी हुए हैं. इसके साथ ही हरिश्चंद्रपुर-1 नंबर ब्लॉक के रशिदाबाद-2 नंबर ग्राम पंचायत की सीट पर फॉरवार्ड ब्लॉक के उम्मीदरार विजयी हुए हैं. यहां भी उम्मीदवार की मौत की वजह से चुनाव स्थगित हो गया था.

तुलसीहाट क ा 14 नंबर सीट वामो के कब्जे में है. हरिश्चंद्रपुर-2 नंबर ब्लॉक के इस्लामपुर ग्रामपंचायत के 6 नंबर सीट सत्ताधारी दल से कांग्रेस ने छीन लिया तो दूसरी ओर चांचल-2 नंबर बलॉक का चंद्रपाड़ा ग्राम पंचायत के 13 नंबर सीट को तृणमूल कांग्रेस ने काग्रेस से छीन ली. कालियाचक-2 नंबर ब्लॉक के बांगीटोला ग्राम पंचायत के 6 नंबर सीट पर सीपीआईएम ने अपना कब्जा बरकरार रखा है. कांग्रेस के कब्जे वाली गंगाप्रसाद ग्राम पंचायत के 13 नंबर सीट पर तृणमूल कांग्रेस की जीत हुयी है.

सीपीआईएम के जिला सचिव अंबर मित्र ने बताया कि एक तरफ सत्तादारी पार्टी का आतंक तो दूसरी ओर पुलिस की नि्क्रिरयता, ऐसे हालात में वामो को अपनी हार स्वीकार करनी पड़ी. यही आरोप कांग्रेस की जिला अध्यक्ष तथा सांसद मौसम नूर ने लगाया है. वहीं भाजपा के जिलाध्यक्ष शिवेंदु शेखर राय ने बताया कि भाजपा ने एक पंचायत समिति पर कब्जा जमाया है एवं आगामी दिनों में अच्छा परिणाम होगा.

Next Article

Exit mobile version