21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वाम मोरचा के विजय जुलूस में भी छाये ”अशोक”

सिलीगुड़ी: सिलीगुड़ी महकमा परिषद के त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में वाम मोरचा को मिली भारी जीत के बाद गुरुवार को कई जगहों पर निकाले विजय जुलूस में भी ‘अशोक’ छाये रहे. सिलीगुड़ी नगर निगम में वाम बोर्ड के मेयर व माकपा के वरिष्ठ नेता अशोक भट्टाचार्य आज विजय जुलूस में जहां भी गये वाम के जीते […]

सिलीगुड़ी: सिलीगुड़ी महकमा परिषद के त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में वाम मोरचा को मिली भारी जीत के बाद गुरुवार को कई जगहों पर निकाले विजय जुलूस में भी ‘अशोक’ छाये रहे. सिलीगुड़ी नगर निगम में वाम बोर्ड के मेयर व माकपा के वरिष्ठ नेता अशोक भट्टाचार्य आज विजय जुलूस में जहां भी गये वाम के जीते उम्मीदवार, नेता, कार्यकर्ता व ग्रामीण समर्थकों ने उनका तहेदिल से स्वागत किया और उनके साथ जमकर जीत का जश्न मनाया.

विजय जुलूस श्री भट्टाचार्य व वाम मोरचा के दार्जिलिंग जिला इकाई के संयोजक जीवेश सरकार के नेतृत्व में माटीगाड़ा, अठारहखायी व खोरीबाड़ी में पार्टी कार्यालय से निकाला गया. माटीगाड़ा में निकाले गये जुलूस में अशोक, जीवेश के साथ सिलीगुड़ी महकमा परिषद के माटीगाड़ा-01,02 सीट से जीते उम्मीदवार तापस सरकार के अलावा माटीगाड़ा ग्राम पंचायत से जीते 64 एवं पंचायत समिति में जीते 09 वाम उम्मीदवार भी शामिल थे.

वहीं, खोरीबाड़ी में निकाले गये जुलूस में सिलीगुड़ी महकमा परिषद के खोरीबाड़ी-01 सीट से जीती उम्मीदवार पार्वती सिंह, 02 नंबर से जीती उम्मीदवार तापसी राय मंडल, पंचायत समिति के लिए जीते 07 एवं ग्राम पंचायत के लिए जीते वाम उम्मीदवार शामिल हुए. इस मौके पर जीत का जमकर जश्न मनाते हुए वामपंथियों ने एक-दूसरे के चेहरे को ‘लाल’ कर खूब होली खेले, वहीं ढोल-नगाड़ों की धुनों पर देर तक थिरके.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें