भारोत्तोलन प्रतियोगिताओं में उम्दा प्रदर्शन करने वाले सम्मानित
सिलीगुड़ी : भारोत्तोलन (पावर लिफ्टिंग) से जुड़े विविध प्रतियोगिताओं में उम्दा प्रदर्शन करनेवाले सिलीगुड़ी के भारोत्तोलकों को एक समारोह के दौरान सम्मानित किया गया. शनिवार को सिलीगुड़ी जर्नलिस्ट क्लब में आयोजित सम्मान समारोह के दौरान दार्जिलिंग डि्ट्रिरक्ट पावर लिफ्टिंग एसोसिएशन के बैनर तले आठ भारोत्तोलकों राजू राय, कुंदन ठाकुर, रिबेश प्रधान, सागर मल्लिक, तापस बरूवा, […]
सिलीगुड़ी : भारोत्तोलन (पावर लिफ्टिंग) से जुड़े विविध प्रतियोगिताओं में उम्दा प्रदर्शन करनेवाले सिलीगुड़ी के भारोत्तोलकों को एक समारोह के दौरान सम्मानित किया गया. शनिवार को सिलीगुड़ी जर्नलिस्ट क्लब में आयोजित सम्मान समारोह के दौरान दार्जिलिंग डि्ट्रिरक्ट पावर लिफ्टिंग एसोसिएशन के बैनर तले आठ भारोत्तोलकों राजू राय, कुंदन ठाकुर, रिबेश प्रधान, सागर मल्लिक, तापस बरूवा, नारायण साहा, सत्यजीत सेन व विश्वनाथ दत्ता को ट्रॉफी व जर्सि देकर हौसला अफजायी किया गया.
इस मौके पर एसोसिएशन के संरक्षक (अधिवक्ता) अखिल विश्वास, अध्यक्ष गोपाल चंद्र गुहा, कार्यकारी अध्यक्ष आलोक सरकार, महासचिव (अंतरराष्ट्रीय गोल्ड मेडलिस्ट पावर लिफ्टर) अशोक चक्रवर्ती, अमल सरकार व अन्य पदाधिकारियों ने सबों को सम्मानित किया.