बोनस को लेकर लक्खीपाड़ा चाय बागान में गड़बड़ी

श्रमिकों ने मैनेजर सहित अन्य अधिकारियों का किया घेराव जलपाईगुड़ी : पूजा बोनस की मांग को लेकर डुवार्स के कइ चाय बगानों में इनदिनों गड़बड़ी चल रही है. पूजा बोनस के रूप में चाय श्रमिक अपने वेतन का 20 प्रतिशत बोनस देने की मांग कर रहे हैं,जबकि चाय बगान मालिक इतना बोनस देने पर राजी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 11, 2015 7:22 AM
श्रमिकों ने मैनेजर सहित अन्य अधिकारियों का किया घेराव
जलपाईगुड़ी : पूजा बोनस की मांग को लेकर डुवार्स के कइ चाय बगानों में इनदिनों गड़बड़ी चल रही है. पूजा बोनस के रूप में चाय श्रमिक अपने वेतन का 20 प्रतिशत बोनस देने की मांग कर रहे हैं,जबकि चाय बगान मालिक इतना बोनस देने पर राजी नहीं हैं.
पूजा बोनस की मांग को लेकर बिन्नागुड़ी के गुडरिक ग्रुप के लक्खी पाड़ा चाय बगान के श्रमिकों ने शुक्रवार की रात से शनिवार के पूरे दिन तक चाय बगान प्रबंधक सहित अन्य बागन अधिकारियों का घेराव किया.
उल्लेखनीय है कि राज्य श्रम विभाग ने बगान मालिकों व कर्मचारी यूनियन के साथ की गई त्रिपक्षीय बैठक के बाद चाय श्रमिकों को 20 प्रतिशत पूजा बोनस देने का निर्देश दिया है.
त्रिपक्षीय बैठक के बाद श्रम विभाग के निर्देशानुसार पूजा के पहले बगान मालिक श्रमिकों को 15 प्रतिशत बोनस देंगे एवं बांकी 5 प्रतिशत बोनस दिसंबर से पहले भुगतान करे देंगे.इसबीच आरोप है कि गुडरिक ग्रुप के लक्खीपाड़ा चाय बगान प्रबंधन ने 20 प्रतिशत बोनस देने से इंकार कर दिया है.
त्रिपक्षीय बैठक में लिए गए निर्णय को नहीं मानने की वजह से श्रमिकों ने शुक्रवार की रात से शनिवार के पूरे दिन तक चाय बगान के मैनेजर सहित अन्य कर्मचारियों का घेराव किया.पीटीडब्ल्यू के अध्यक्ष जॉन बारला ने बताया कि बगान के मालिक श्रमिकों को बोनस देना नहीं चाह रहे हैं.इस विषय पर बगान के मैनेजर राणा प्रताप ने कुछ भी कहने से इंकार कर दिया है. लक्खी पाड़ा चाय बगान में कुल तीन हजार चाय श्रमिक कार्यरत हैं.

Next Article

Exit mobile version