14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सात सौ रुपये के लिए दोस्त की ले ली जान

– ग्रामीणों ने आरोपी को पीट–पीट कर मार डाला – मालदा के मंगलबाड़ी ग्राम पंचायत की घटना – एक दोस्त ने मोबाइल खरीदने के लिए लिया था उधार मालदा : महज 700 रुपये की खातिर एक दोस्त ने साथी को गोलियों से भून दिया. इस हत्याकांड के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने आरोपी को पकड़कर बेरहमी […]

– ग्रामीणों ने आरोपी को पीटपीट कर मार डाला

– मालदा के मंगलबाड़ी ग्राम पंचायत की घटना

– एक दोस्त ने मोबाइल खरीदने के लिए लिया था उधार

मालदा : महज 700 रुपये की खातिर एक दोस्त ने साथी को गोलियों से भून दिया. इस हत्याकांड के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने आरोपी को पकड़कर बेरहमी से पीटपीट कर मार डाला. दोनों घटनाएं शनिवार सुबह नौ बजे के आसपास मालदा शहर से महज आठ किलोमीटर दूर ओल्ड मालदा थाने के मंगलबाड़ी ग्राम पंचायत के नारायणपुर बस स्टैंड जलंगा गांव में घटी.

पुलिस अधीक्षक कल्याण मुखर्जी ने कहा कि दोनों मृतकों के नाम बबलू शेख (25) शहाबूब शेख (26) हैं. शहाबूब ने बबलू शेख को गोली मार कर हत्या कर दी. इसके बाद ग्रामीणों ने शहाबूब की सामूहिक पिटाई कर उसकी जान ले ली. ओल्ड मालदा थाना पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

दोनों काफी पुराने दोस्त थे. बीते डेढ़ महीने पहले शहाबूब ने मोबाइल खरीदने के लिए बबलू से 700 रुपये उधार पर लिये थे. रुपये को लेकर दोनों दोस्तों में कई दिनों से विवाद चल रहा था.

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार शनिवार सुबह दोनों दोस्त नारायणपुर बीएसएफ कैंप के सामने जलंगा बाजार में बैठकर चाय पी रहे थे. वहीं पर दोनों में विवाद शुरू हो गया. इसके बाद शहाबूब ने एक पाइप गन निकाल कर बबलू की छाती पर गोली मार दी. घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गयी. भागने के दौरान ग्रामीणों ने हत्यारे को धरदबोचा पीट कर मार डाला.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें