Advertisement
वन विभाग और एसएसबी ने दो तक्षक तस्करों को पकड़ा
जलपाईगुड़ी : जलपाईगुड़ी वन विभाग व एसएसबी के संयुक्त अभियान में दो तक्षक तस्करों को गिरफ्तार किया गया है. वन विभाग को धूपगुड़ी के भंडानी इलाके के एक घर में तक्षक रखे होने की खुफिया सूचना मिली थी. इसी के आधार पर वन विभाग व एसएसबी के जवान जलढाका हिमघर के सामने पहले से ही […]
जलपाईगुड़ी : जलपाईगुड़ी वन विभाग व एसएसबी के संयुक्त अभियान में दो तक्षक तस्करों को गिरफ्तार किया गया है. वन विभाग को धूपगुड़ी के भंडानी इलाके के एक घर में तक्षक रखे होने की खुफिया सूचना मिली थी. इसी के आधार पर वन विभाग व एसएसबी के जवान जलढाका हिमघर के सामने पहले से ही घात लगाये बैठे थे.
शाम होने के कुछ देर बाद ही एक मोटरसाइकिल पर सवार तीन लोगों को वन विभाग व एसएसबी के जवानों ने धर दबोचा. लेकिन तीन तस्करों में से एक भागने में सफल रहा. गिरफ्तार किए गए लोगों के पास से एक बॉस्केट में बंद वयस्क तक्षक बरामद हुआ. मराघाट रेंज के रेंजर अजय घोष ने बताया कि तक्षक की तस्करी होने की खबर वन विभाग को पहले से ही थी.
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक धूपगुड़ी के भंडानी इलाके पर निगरानी रखी जा रही थी. इस अभियान में फालाकाट एसएसबी के जवान भी तक्षक पर निगरानी रखे हुए थे. तक्षक को बरामद करने में एसएसबी जवानों ने काफी मदद की. उन्होंने बताया कि सोमवार की रात तक्षक सहित दो लोगों को गिरफ्तार करने के बाद पूछताछ के लिए एसएसबी कैंप भेज दिया गया.
गिरफ्तार किए गए प्रदीप राय एवं खितिश राय दोनों ही धूपगुड़ी के भंडानी इलाके के निवासी हैं. इन तस्करों के अंतरराष्ट्रीय तस्कर गिरोह के साथ संबध होने की आशंका जतायी जा रही है. वाईल्ड लाईफ क ी सीमा चौधरी ने वन विभाग व एसएसबी क ो इस सफलता के लिए बधाई देते हुए कहा कि वर्तमान में एक तक्षक का मूल्य कई लाख रुपये है. धन के लोभ की वजह से ही लोग इस तरह के अपराध में शामिल होते हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement