फांसी से लटका मिला महिला का शव

जलपाईगुड़ी : मंगलवार की दोपहर जलपाईगुड़ी स्टेशन रोड इलाके में एक विवाहिता मधुमिता शतपति (29) की रहस्यमय तरीके से मौत हो गयी. पुलिस घटना की जांच में जुट गई है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार 9 अक्टूबर को स्टेशन रोड निवासी मणींद्र चंद्र घोष से घर में वह दंपति किराये पर रहने आये थे. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 13, 2015 11:44 PM
जलपाईगुड़ी : मंगलवार की दोपहर जलपाईगुड़ी स्टेशन रोड इलाके में एक विवाहिता मधुमिता शतपति (29) की रहस्यमय तरीके से मौत हो गयी. पुलिस घटना की जांच में जुट गई है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार 9 अक्टूबर को स्टेशन रोड निवासी मणींद्र चंद्र घोष से घर में वह दंपति किराये पर रहने आये थे.
मकान मालिक मणीद्र चंद्र घोष ने बताया कि मृत महिला के पति प्रलय कुमार शतपति ने किराये पर मकान लेते वक्त स्वयं को राज्य पुलिस का कमांडो बताया था. मंगलवार की दोपहर प्रलय कुमार बाजार से खाना लाने के लिए गए हुए थे उसी दौरान पड़ोसी के घर में काम रहे मिस्त्री ने घर की खिड़की से एक महिला का शरीर लटकते देख कर मणींद्र चंद्र घोष को जानकारी दी. इसके बाद यह जानकारी जलपाईगुड़ी कोतवाली थाने को भी दी गई.
मौके पर पहंुची पुलिस ने लटकती अवस्था में महिला के शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पूछताछ के लिए पुलिस ने मृत महिला के पति प्रलय कुमार शतपति को थाने ले गयी है. कोतवाली थाना के आईसी आशीष राय ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद ही मौत के कारणों का पता चल पायेगा. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Next Article

Exit mobile version