वाम की बागी ज्योति तिरकी बनी महकमा की सभाधिपति
सिलीगुड़ी: सिलीगुड़ी महकमा परिषद की सभाधिपति ज्योति तिरकी बनी. वैसे सात अक्तूबर को ही सब जानते थे कि ज्योति तिरकी ही सभाधिपति बनेगी, बस आज एक औपचारिकता शेष था. कारण ज्योति तिरकी ने वाममोरचा के आलाकामन के निर्देश और व्हीप का घेरा तोड़कर वाम के सभाधिपति पास्कल मिंज के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाया. वाम की […]
सिलीगुड़ी: सिलीगुड़ी महकमा परिषद की सभाधिपति ज्योति तिरकी बनी. वैसे सात अक्तूबर को ही सब जानते थे कि ज्योति तिरकी ही सभाधिपति बनेगी, बस आज एक औपचारिकता शेष था.
कारण ज्योति तिरकी ने वाममोरचा के आलाकामन के निर्देश और व्हीप का घेरा तोड़कर वाम के सभाधिपति पास्कल मिंज के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाया. वाम की ओर से हाईकोर्ट में केस भी किया गया. सोमवार को सभाधिपति के लिए चुनाव होना था. लेकिन चुनाव के जगह चयन हुआ. तृणमूल के अनारूल हक ने ज्योति तिरकी का नाम प्रस्तावित किया.
बाकी सभी छह सदस्यों ने इस प्रस्ताव का समर्थन किया. और सभाधिपति के पद पर ज्योति तिरकी का नाम घोषित हो गया. उसे मंत्री गौतम देव ने शुभकाननायें दी.