वार्ड 11 से नांटू और 31 से जोना बख्सी होंगी तृणमूल उम्मीदवार

सिलीगुड़ी: चेयरमैन चुनाव के बाद अब वार्ड 11 में और वार्ड 31 में वार्ड पार्षद उपचुनाव होंगे. वाममोरचा और कांग्रेस के बाद मंगलवार को तृणमूल ने भी अपना पत्ता खोल दिया है. मंत्री गौतम देव ने बताया कि वार्ड 11 में नांटू पाल और वार्ड 31 से जोना बख्सी तृणमूल की उम्मीदवार होंगी. मंत्री ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 23, 2013 8:31 AM

सिलीगुड़ी: चेयरमैन चुनाव के बाद अब वार्ड 11 में और वार्ड 31 में वार्ड पार्षद उपचुनाव होंगे. वाममोरचा और कांग्रेस के बाद मंगलवार को तृणमूल ने भी अपना पत्ता खोल दिया है. मंत्री गौतम देव ने बताया कि वार्ड 11 में नांटू पाल और वार्ड 31 से जोना बख्सी तृणमूल की उम्मीदवार होंगी. मंत्री ने दोनों उम्मीदवारों को बधाई दी.

महकमा परिषद में सभाधिपति और नगर निगम में चेयरमैन का पद अपने पाले में करने के बाद तृणमूल के हौसले सातवें आसमान पर है. नांटू पाल ने बताया कि मैंने वार्ड 11 में मैंने सेवा की है.

लोग मुझे अब भी पसंद करते है. वहीं दूसरी ओर जोना बख्शी ने बताया कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी हमारी आदर्श है. लोग तृणमूल को पसंद करती है. इसलिए विधान सभा चुनाव, नगर निगम चुनाव, पंचायत चुनाव में हमारी विजय हुई है. विरोधियों के तमाम हथकंडे के बाद हम जनता के उम्मीद पर खड़े उतर रहें है. कांग्रेस और वाममोरचा गठजोड़ करके तृणमूल का सफाया करना चाहती है.

Next Article

Exit mobile version