सिलीगुड़ी: नक्सलबाड़ी कस्टम की टीम ने मंगलवार को 2.5 लाख रुपये कीमत की विदेशी सामन जब्त की. हालांकि इस मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी. कस्टम के सहायक आयुक्त ज्योति कुमार बूबाना ने कहा कि जब्त सामान नेपाल से तस्करी के लिए लाया गया था.
उन्होंने कहा कि नेपाल से हो रही तस्करी को रोकने के लिए कस्टम की ओर से लगातार प्रयास किया जा रहा हैं. उन्होंने कहा कि तस्करी रोकने के लिए एसएसबी व पुलिस की भी मदद ली जा रही हैं.