बातचीत से होगा समस्या का हल
सिलीगुड़ी: मुख्यमंत्री ममता बनर्जी मंगलवार की शाम सिलीगुड़ी पहुंची. पांच दिवसीय दौरे के तहत वह पहाड़ भी जायेंगी. बागडोगरा एयरपोर्ट पर उन्होंने कहा कि वह पहाड़ को बहुत प्यार करती हैं. पहाड़ में पर्यटन का विकास हो, पहाड़ की अथर्नीति का विकास हो, यही उनकी इच्छा है. उन्होंने कहा कि 25 अक्तूबर को गोजमुमो नेताओं […]
सिलीगुड़ी: मुख्यमंत्री ममता बनर्जी मंगलवार की शाम सिलीगुड़ी पहुंची. पांच दिवसीय दौरे के तहत वह पहाड़ भी जायेंगी. बागडोगरा एयरपोर्ट पर उन्होंने कहा कि वह पहाड़ को बहुत प्यार करती हैं. पहाड़ में पर्यटन का विकास हो, पहाड़ की अथर्नीति का विकास हो, यही उनकी इच्छा है. उन्होंने कहा कि 25 अक्तूबर को गोजमुमो नेताओं को समय दिया है. उन्होंने उम्मीद जतायी कि बातचीत से समस्या का समाधान हो जायेगा.
शाम को उन्होंने उत्तर बंगाल के तीन जिलों के प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक की. उन्होंने इन जिलों में चल रहे कामकाज की समीक्षा की. यह बैठक उत्तर बंग विश्वविद्यालय के रवींद्र भानू मंच में हुआ. रात उन्होंने सुकना वन बंग्लो में गुजारी.
23 अक्तूबर को वह कर्सियांग जायेंगी. कर्सियांग में लेप्चा विकास परिषद के पदाधिकारियों के साथ बैठक करेंगी. उसके बाद वह पुन: सुकना वन बंग्लो में लौट आयेंगी. 24 अक्तूबर को दाजिर्लिंग के चौरास्ता में हिल्स तृणमूल कांग्रेस द्वारा आयोजित जनसभा को संबोधित करेंगी. 26 अक्तूबर को माटीगाड़ा में वह एक सरकारी कार्यक्रम में शिरकत करेंगी. उसी दिन वह कोलकाता के लिए रवाना हो जायेंगी. पहाड़ दौरे के समय गोजमुमो नेताओं से भी उनकी मुलाकात होगी. वह जीटीए को लेकर बैठक करेंगी. मुख्यमंत्री के दौरा को देखते हुए गोजमुमो प्रमुख विमल गुरुंग व रोशन गिरी गुहावटी से पहाड़ लौट आये हैं. गोजमुमो नेता मुख्यमंत्री का स्वागत करने के लिए तैयार हैं. अपने दौरे के दौरान मुख्यमंत्री कई नयी घोषणा कर सकती हैं. मुख्यमंत्री के दौरे को लेकर सुरक्षा के कड़े प्रबंध किये गये थे.